IPL 2021 Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का 33वां मुकाबला आज यानी 22 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने केन विलियम्सन की सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से बुरी तरह हरा दिया।
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 की अपनी 7वीं जीत दर्ज कर ली है। वहीं काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन में 8 मैचों में से ये 7वीं हार है। दिल्ली ने 135 रनों का लक्ष्य 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए श्रेयस अय्यर ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली और शिखर धवन ने भी 42 रन बनाए।
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 विकेट पर 134 रन बनाए थे। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कगिसो रबाडा ने तीन विकेट झटके। वहीं एनरिक नॉर्ट्जे और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा दो खिलाड़ी रनआउट हो गए। केन विलियम्सन की टीम की तरफ से अब्दुल समाद ने सर्वाधिक 28 रनों की पारी खेली।
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने जहां 9 में से 7 मुकाबले जीते हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 8 में से 7 मुकाबले गंवा चुकी है। ऐसे में उनके लिए आने वाला हर मैच अब अहम हो चुका है। दिल्ली पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है तो SRH आखिरी यानी 8वें स्थान पर है।
Indian Premier League, 2021
Delhi Capitals
139/2 (17.5)
Sunrisers Hyderabad
134/9 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 33 )
Delhi Capitals beat Sunrisers Hyderabad by 8 wickets
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 की अपनी 7वीं जीत दर्ज कर ली है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली इस टीम ने सीजन के 33वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी। दिल्ली के लिए श्रेयस अय्यर ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली और शिखर धवन ने भी 42 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दिए गए 135 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली कैपिटल्स को शिखर धवन के रूप में दूसरा झटका लगा है। धवन ने 42 रनों की पारी खेली और उन्हें राशिद खान ने वापस पवेलियन भेजा। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं।
दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ के रूप में पहला झटका लगा है। खलील अहमद ने केन विलियम्स के शानदार कैच की बदौलत शॉ को 11 रनों पर वापस पवेलियन भेजा। दिल्ली को जीत के लिए 135 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा। शिखर धवन और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं।
आईपीएल 2021 का 33वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। पहले खेलते हुए SRH ने 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कगिसो रबाडा ने तीन विकेट झटके। वहीं एनरिक नॉर्ट्जे और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा दो खिलाड़ी रनआउट हो गए। केन विलियम्सन की टीम की तरफ से अब्दुल समाद ने सर्वाधिक 28 रनों की पारी खेली।
सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अक्षर पटेल ने 10 रनों पर जेसन होल्डर को आउट करके वापस पवेलियन भेजा। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से एनरिक नॉर्ट्जे, कगिसो रबाडा और अक्षर पटेल 2-2 विकेट अपने नाम किए।
सनराइजर्स हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। एनरिक नॉर्ट्जे ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए केदार जाधव को महज 3 रनों पर वापस पवेलियन भेज दिया है। इससे पहले रबाडा ने 2 और अक्षर पटेल ने भी एक विकेट अपने नाम किया था।
सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। केन विलियम्सन की कप्तानी वाली टीम ने 61 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिया है। कगिसो रबाडा ने मनीष पांडे को 17 रनों पर आउट कर अपना दूसरा विकेट झटका। अब अब्दुल समाद और केदार जाधव क्रीज पर मौजूद हैं।
आईपीएल 2021 के 33वें मुकाबले में पहले खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद ने 5वें ओवर में अपना दूसरा विकेट खो दिया है। कगिसो रबाडा ने ऋद्धिमान साहा को 18 रनों पर शिखर धवन के हाथों कैच आउट करवाया। इससे पहले डेविड वार्नर बिना खाता खोले पहले ओवर में नॉर्ट्जे का शिकार बने थे।
डेविड वार्नर 2016 के बाद पहली बार आईपीएल में 0 पर आउट हुए हैं। उन्हें पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही एनिरिक नॉर्ट्जे ने वापस पवेलियन भेजा। उनके आउट होने के बाद कप्तान केन विलियम्सन क्रीज पर आए हैं।
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले खेलते हुए 0 रन पर ही सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पहला विकेट खो दिया है। डेविड वार्नर बिना खाता खोले एनरिक नॉर्ट्जे का शिकार बने।
डेविड वार्नर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद।
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, आवेश खान।
मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने जहां 8 में से 6 मुकाबले जीते हैं। वहीं सनरजाइजर्श हैदराबाद 7 में से 6 मुकाबले गंवा चुकी है। ऐसे में उनके लिए आने वाला हर मैच अहम हो चुका है। दिल्ली पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है तो SRH आखिरी यानी 8वें स्थान पर है।
इससे पहले दोनों टीमें 19 बार आमने-सामने भिड़ चुकी हैं। वहीं दो बार दुबई में भी दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ है। हेड टू हेड में कुल 11 बार सनराजर्स हैदराबाद को जीत मिली है वहीं 8 बार दिल्ली ने जीत का स्वाद चखा है। इस मैदान पर दोनों बार दिल्ली को हैदराबाद ने मात दी है।