DC vs SRH: आईपीएल सीजन-12 का दूसरा प्लेऑफ मुकाबला आज यानी कि 8 मई को विशाखापत्तनम में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली की टीम ने 2 विकेट से इस मैच को जीत लिया है। इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। इसके जवाब में उतरी हैदराबाद की टीम ने 8 विकेट खोकर 163 रनों का लक्ष्य दिल्ली की टीम को दिया था।

इसके जवाब में जब दिल्ली की टीम मैदान में उतरी तो शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने कमाल की शुरुआत की और शॉ ने जबरदस्त फिफ्टी भी जड़ी लेकिन पहले खलील तो उसके बाद राशिद खान ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाकर मैच को रोमांचक बना दिया। एक समय में जीत के लिए दिल्ली को तीन ओवर में 34 रनों की दरकार थी लेकिन पंत ने कमाल की बल्लेबाजी की और 49 रनों की आतिशी पारी खेली। हालांकि उनका विकेट गिरने के बाद एक बार फिर मैच रोमांचक हो गया लेकिन दिल्ली ने आखिरी ओवर में इस मैच को दो विकेट से जीत लिया। अब दिल्ली का अगला मुकाबला फाइनल के लिए 10 मई को सीएसके के साथ होगा। वहीं, हैदराबाद का सफर अब समाप्त हो गया है।