DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने राजस्थान के खिलाफ खेली अपनी पारी के दौरान पॉवरप्ले (1-6 ओवर के बीच) में 3 छक्के लगाए और इन छक्कों की मदद से वह इस लीग में पॉवरप्ले में 100 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। वॉर्नर ने इस मैच में पॉवरप्ले यानी 6 ओवर में 16 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के निकले। इन तीन छक्कों के दम पर ही उन्होंने यह खास मुकाम हासिल किया और अपने रिकॉर्ड बुक में एक और कीर्तिमान अपने नाम पर दर्ज कर लिया।

वॉर्नर ने पॉवरप्ले में पूरे किए 100 छक्के

आईपीएल में पॉवरप्ले यानी पहले एक से छह ओवर के बीच 100 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज क्रिस गेल थे, लेकिन अब डेविड वॉर्नर ने भी यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आईपीएल के पॉवरप्ले में क्रिस गेल ने कुल 143 छक्के लगाए थे जबकि वॉर्नर के छक्कों की संख्या अब 101 हो चुकी है। इस मामले में तीसरे नंबर पर 81 छक्कों के साथ रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर थे जबकि चौथे नंबर पर 74 छक्कों के साथ शिखर धवन लिस्ट में मौजूद हैं।

आईपीएल पॉवरप्ले में सर्वाधिक छक्के (1-6 ओवर)

143 – क्रिस गेल
101 – डेविड वार्नर
81 – रोहित शर्मा
74 – शिखर धवन
70 – ब्रैंडन मैकुलम

अर्धशतक से चूके डेविड वॉर्नर, कई दिग्गजों की बराबरी पर आए

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने अच्छी पारी खेली और उन्होंने 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 34 गेंदों पर 49 रन बनाए। वह इस मैच में एक रन से अर्धशतक से चूक गए और इस लीग में यह दूसरा मौका था जब वह 49 रन पर आउट हो गए। आईपीएल में इससे पहले रोहित शर्मा, क्रिस गेल, संजू सैमसन, क्रिस लीन और ब्रैंडन मैकुलन दो-दो बार 49 के स्कोर पर आउट हो चुके हैं और वॉर्नर अब इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए।

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 49 रन पर आउट होने वाले बल्लेबाज

2 – डेविड वार्नर
2 – रोहित शर्मा
2 – क्रिस गेल
2- संजू सैमसन
2 – क्रिस लिन
2 – ब्रैंडन मैकुलम