RR vs DC: इंडियन प्रीमियर 2025 (IPL 2025) के बुधवार (16 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (DC) के युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल इस सीजन का पहला अर्धशतक ठोकने से चूक गए। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर राजस्थान ने गेंदबाजी चुनी। दिल्ली कैपिटल्स को ओपनर अभिषेक पोरेल ने बेहतरीन शुरुआत दी। विकेट गिरने के बाद वो धीमे हो गए। पोरेल ने अच्छी पारी खेली और उन्हें दो जीवनदान भी मिले, लेकिन फिर वे बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अर्धशतक से चूक गए।

मामला दिल्ली की पारी के 13वें ओवर का है। जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की आखिरी गेंद पर अभिषेक पोरेल ने रैंप शॉट खेलने का प्रयास किया। ऐसा लगा बॉल का बल्ले से संपर्क नहीं हुआ और गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन के पास चली गई। अभिषेक उस वक्त 49 रन पर थे।

खराब दौर में कैसे जिताई टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी? रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के सामने खोले राज

संजू सैमसन और आर्चर से हुई गलती

रीप्ले में दिखा कि गेंद अभिषेक पोरेल के बल्ले का किनारा लेकर संजू सैमसेन के पास गई थी। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को कोई आवाज नहीं सुनाई दिया। उन्होंने अपील नहीं की। ऐसे में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक पोरेल बच गए, लेकिन वे इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके।

फिफ्टी से चूके अभिषेक पोरेल

जीवनदान मिलने के बावजूद अभिषेक पोरेल अगले ही ओवर में आउट हो गए। पोरेल ने वानिंदु हसरंगा की पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। उनका बल्ला घूम गया और गेंद हवा में चली गई। लॉन्ग ऑफ पर रियान पराग ने उनका कैच लपका।

जिद्दी हैं चेतेश्वर पुजारा, मूर्खतापूर्ण लतीफे सुनना है पसंद, ‘एक क्रिकेटर की पत्नी की डायरी’ में खुला राज

अभिषेक पोरेल 49 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पोरेल ने मुश्किल समय में दिल्ली कैपिटल्स की पारी को संभाल रखा था, लेकिन स्ट्राइक रेट बढ़ाने के चक्कर में वे अपना विकेट गंवा बैठे और उनका अर्धशतक भी नहीं हो पाया। अभिषेक पोरेल ने 37 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली। पारी के दौरान 5 चौके और 1 छक्का भी जड़ा।