IPL 2023,DC vs RCB Dream 11 Prediction: आईपीएल 2023 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दिल्ली के लिए अभी तक यह सीजन खास नहीं रहा है, क्योंकि दिल्ली 9 मुकाबलों में अभी तक सिर्फ 3 ही मैच जीत पाई है और अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है। वहीं आरसीबी की टीम पूरी तरह से प्लेऑफ की रेस में है और अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है। इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला है। इससे पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैंगलोर ने दिल्ली को 23 रन से हरा दिया था।

इशांत और खलील दिल्ली के मजबूत स्तंभ

दिल्ली की टीम ने इशांत शर्मा और खलील अहमद के टीम में आने के बाद लय हासिल की है। ऐसे में बैंगलोर के खिलाफ इन दोनों ही गेंदबाजों का प्लेइंग इलेवन में रहना तय है। गुजरात के खिलाफ पिछले मैच में मिली जीत के हीरो इशांत और खलील अहमद ही थे। दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मैच में गुजरात को अपनी गेंदबाजी के दम पर ही 5 रन से हरा दिया था। दिल्ली को गुजरात के अलावा हैदराबाद और केकेआर के खिलाफ जीत मिली है। हालांकि इन सबके बीच दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनकी बल्लेबाजी अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है।

दिल्ली की बल्लेबाजी है चिंता का विषय

दिल्ली कैपिटल्स में बल्लेबाज लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। पृथ्वी खराब फॉर्म के कारण पहले ही प्लेइंग इलेवन से हाथ धो चुके हैं। आज भी उनका प्लेइंग इलेवन में आना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। पृथ्वी की जगह टीम में लाए गए फिलिप साल्ट भी फ्लॉप साबित हो रहे हैं। साल्ट ने अभी तक 4 मैचों में 16 की औसत से सिर्फ 64 रन बनाए हैं। गुजरात के खिलाफ पिछले मैच में तो साल्ट पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। फिलिप साल्ट के अलावा मनीष पांडे के बल्ले से भी रन नहीं निकल रहे हैं। डेविड वार्नर और अक्षर पटेल ही ऐसे हैं जो खिलाड़ी हैं जो लगातार रन बना रहे हैं।

दिल्ली और बैंगलोर के मैच की संभावित प्लेइंग XI

बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर/सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड

दिल्ली: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिच मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, इशांत शर्मा