दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 46वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मैच में दिल्ली ने आरसीबी को उनके घरेलू मैदान पर हराया था।
IPL 2025 DC vs RCB LIVE SCORE: Watch Here
आरसीबी के बात करें तो इस टीम ने अपने पिछले 2 लीग मैच जीते हैं जबकि दिल्ली को भी उनके आखिरी मुकाबले में जीत मिली थी। दोनों टीमें अच्छी लय में हैं और इस मैच में दोनों के बीच कड़ी टक्कर होने की पूरी उम्मीद है। दोनों टीमों की अंकतालिका में बी स्थिति काफी अच्छी है और 12-12 अंक के साथ आरसीबी तीसरे नंबर पर है जबकि दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर है। इस मैच में जिसे भी जीत मिलेगी वो टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज हो जाएगी।
विराट कोहली ने दिल्ली के खिलाफ सभी टी20 (आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20) में 50.13 की औसत से 1103 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 136.67 है, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली का टी20 में अरुण जेटली स्टेडियम में औसत 60.45 है। केएल राहुल ने आरसीबी के खिलाफ 16 पारियों में 74.1 की औसत और 147.31 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्द्धशतक और एक शतक शामिल हैं। कोहली और राहुल इस मैच में अपनी-अपनी टीमों के लिए अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। आइए अब जानते हैं कि इस मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा साथ ही अरुण जेटली की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज में से किसे ज्यादा मदद मिलेगी।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
एक्यूवेदर के अनुसार, मैच की शुरुआत में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अंत में यह 33 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। खेल के दौरान आर्द्रता 12 फीसीद से 14 फीसदी के बीच रहने का अनुमान है। इस मैच के दौरान बारिश की संभावना पूरी तरह से ना के बराबर है यानी क्रिकेट फैंस को पूरा एक्शन देखने को मिलेगी।
दिल्ली की पिच पर बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है। यहां कि बाउंड्री छोटी है जिससे बल्लेबाजों को बड़े-बड़े शॉट्स लगाने में आसानी होती है। हालांकि इस मैदान पर स्पिनर्स को मदद मिलती है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है क्योंकि यहां लक्ष्य का पीछा करना काफी आसान होती है।
दिल्ली बनाम आरसीबी हेड-टू-हेड
आईपीएल में आरसीबी ने दिल्ली के खिलाफ अब तक 20 मैच जीते हैं जबकि दिल्ली की टीम को आसीबी के खिलाफ 11 मैचों में जीत मिली है। दोनों के बीच अब तक कुल 31 मैच खेले गए हैं। आंकड़ों के लिहाज से आरसीबी का पलड़ा दिल्ली पर पूरी तरह से भारी है।