DC vs PBKS IPL 2024: पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने आईपीएल 2023 के अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी की जोरदार शुरुआत की और जमकर शॉट्स लगाते हुए नजर आए। धवन रंग में दिख रहे थे, लेकिन उनकी पारी का अंत दिल्ली के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कर दिया और उन्हें बोल्ड आउट कर दिया।

धवन को इशांत ने तब बोल्ड किया जब वह 22 रन बनाकर खेल रहे थे। इशांत की गेंद पर बोल्ड आउट होने के बाद धवन ने इस लीग का एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और सबसे ज्यादा बार बोल्ड आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मैच में धवन के नाम पर बेशक यह खराब रिकॉर्ड दर्ज हुआ, लेकिन उन्होंने इस सीजन का पहला मैच जीत लिया और दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराने में सफलता हासिल की।

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार बोल्ड आउट होने वाले खिलाड़ी बने धवन

दिल्ली के खिलाफ धवन ने 4 चौकों की मदद से 16 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली और पहले विकेट के लिए जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर 34 रन की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद वह आउट हो गए। धवन लय में नजर आ रहे थे और बेहतरीन शॉट्स भी लगा रहे थे, लेकिन इशांत शर्मा की गेंद पर वह गच्चा खा गए और अपना विकेट गंवा बैठे। आईपीएल में इशांत ने चौथी बार धवन को आउट किया।

दिल्ली के खिलाफ बोल्ड आउट होने के बाद धवन के नाम पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया और वह इस लीग में सबसे ज्यादा बार बोल्ड आउट होने वाले खिलाड़ी भी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज था जो इस लीग में अब तक 38 बार बोल्ड आउट हो चुके हैं। वहीं शिखर धवन अब इस लीग में 38वीं बार बोल्ड आउट हुए और कोहली से आगे निकल गए। आईपीएल में सबसे ज्यादा बार बोल्ड आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर शेन वॉटसन हैं जो 35 बार इस तरह से आउट हुए थे।

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार बोल्ड आउट होने वाले खिलाड़ी

39 – शिखर धवन
38 – विराट कोहली
35 – शेन वॉटसन
30 – मनीष पांडे
29 – अंबाती रायडू
27 – डेविड वॉर्नर
27- गौतम गंभीर