आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत ऋषभ पंत की कप्तानी में अच्छी नहीं रही और इस टीम के पंजाब किंग्स के हाथों सीजन के पहले ही मुकाबले में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए थे, लेकिन बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण होने के बावजूद ये टीम इस स्कोर को डिफेंड करने में सफल नहीं रही। टीम को मिली इस हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने इसका कारण साफ किया।

गेंदबाज की कमी से गंवाया मैच

पंजाब के मिली हार के बाद ऋषभ पंत ने कहा कि मुझे लगता है कि इशांत शर्मा की चोट मैदान पर साफ दिख रही थी। हमने बल्लेबाजी में इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर लिया था और इसकी वजह से हमारे पास पहले ही एक गेंदबाज कम था। हमने अभिषेक पोरेल को मौका दिया और उन्होंने आखिरी समय पर अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन गेंदबाज की कमी साफ तौर पर दिखी और इशांत का चोटिल होना टीम के हक में नहीं रहा। मैं कोई बहाना नहीं बनाऊंगा, लेकिन टीम में एक गेंदबाज कम रखना हमारे हक में नहीं रहा।

पंत ने आगे कहा कि पंजाब ने जिस तरह से खेला जीत का श्रेय उन्हें जाता है। वैसे दिल्ली के खिलाड़ियों ने भी अलग-अलग समय पर टीम को मैच में वापस लाने की कोशिश की और अच्छा प्रदर्शन किया। पोरेल के बारे में पंत ने कहा कि वह काफी नया है, लेकिन उसने जिस तरह से खेला वह बहुत की खास था। जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ेगा हमें उससे और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

वहीं शिखर धवन ने कहा कि मैं मैदान पर आकर काफी खुश हूं और पिछले आईपीएल के बाद मैं इतना अधिक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहा हूं, मैं थोड़ा घबराया हुआ था। हमने इस मैच में कुछ अतिरिक्त रन दिए और यह सीजन का पहला मैच था तो थोड़ी घबराहट थी। इस मैच में सैम ने अच्छी पारी खेली और लिवी (लियाम लिविंगस्टोन) ने इसके खत्म किया। इस जीत के साथ आगाज करना हमारे लिए अच्छा है।