IPL 2023,DC vs PBKS Dream11 Prediction in Hindi आईपीएल 2023 का 59वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। सुपर शनिवार का यह दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी दिल्ली की टीम आज पंजाब का खेल खराब कर सकती है। शुरुआत के 5 मैच लगातार हारने के बाद दिल्ली की गाड़ी जीत की पटरी पर जरूर लौट आई है, लेकिन उसके लिए टूर्नामेंट में अब काफी देर हो चुकी है। दिल्ली ने बाद के 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है।

पंजाब को हर हाल में दर्ज करनी होगी जीत

वहीं शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स के लिए भी यह सीजन अभी तक उतार-चढ़ाव वाला रहा है। पंजाब की टीम भी अभी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। पंजाब अंक तालिका में 10 पॉइंट के साथ 8वें स्थान पर है। पंजाब को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो आज दिल्ली को बहुत बड़े अंतर से हराकर नेट रन रेट को बेहतर करना होगा। अभी पंजाब की टीम नेट रन रेट की वजह से ही आठवें स्थान पर है नहीं तो केकेआर और आरसीबी के भी 10 अंक हैं और दोनों ही टीमें पंजाब से उपर हैं।

पिछले दो मैच हारी है पंजाब

पंजाब और दिल्ली के लिए इस सीजन में अभी तक एक जैसी समस्या रही है। दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी फ्लॉप चली है। दोनों टीमों के टॉप ऑर्डर ने अभी तक संघर्ष किया है। दिल्ली में वार्नर को छोड़ दिया जाए तो टॉप ऑर्डर से कोई अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहा है। वहीं पंजाब की तरफ से भी शिखर धवन ही लगातार रन बना रहे हैं। पंजाब को अपने आखिरी दो मैचों में हार मिली है, इसलिए आज पंजाब को किसी भी हाल में जीत चाहिए होगी। पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ आखिरी जीत दर्ज की थी।

पंजाब और दिल्ली के मैच की संभावित प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, फिल साल्ट, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, रिले रोसौव/रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा

पंजाब किंग्स: शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम करन, शाहरुख खान, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस