दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। मिश्रा के इस प्रदर्शन से उनके पूर्व साथी वीरेंद्र सहवाग काफी खुश दिखाई दिए। सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा- ओल्ड इज गोल्ड। मिश्रा ने रोहित शर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड का विकेट लिया। सहवाग ने एक इंटरव्यू में पुरानी घटना को याद करते हुए वह किस्सा बताया जब मिश्रा ने उनसे सैलरी बढ़ाने की बात कही थी।
सहवाग ने क्रिकबज को मैच के बाद दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘अमित मिश्रा एक शांत रहने वाले शख्स हैं और वो हर किसी के साथ विन्रमता से बात करता है। वह सबके साथ जल्दी घुलमिल जाते हैं। इसलिए वो अपने साथियों का पसंदीदा हैं। जब गेंदबाजी के दौरान उनकी पिटाई होती है तो हर कोई उनके लिए सोचता है। जब वो विकेट लेते हैं तो हर कोई खुश होता है। मुझे याद है जब उन्होंने पहली बार हैट्रिक ली थी, तो मैंने उनसे पूछा था तुम क्या चाहते हो और उसने कहा वीरू भाई प्लीज मेरी सैलरी बढ़वा दो।’’
सहवाग ने इसके आगे कहा, ‘अब उन्हें इतना पैसा मिल रहा है कि वो एक और हैट्रिक लेने के बाद सैलरी बढ़ाने की बात नहीं करेंगे। वे कठिन चुनौतियों का सामना करने से नहीं घबराते हैं। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। वे इस टूर्नामेंट के बेहतरीन गेंदबाजों में एक हैं।’’ मिश्रा ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 3 हैट्रिक लिए हैं। उन्होंने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी। तब सहवाग कप्तान थे।
चेन्नई में खेले गए मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उसने 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 44, इशान किशन ने 26, सूर्यकुमार यादव ने 24 और जयंत यादव ने 23 रनों का योगदान दिया। 138 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। उसके लिए शिखर धवन ने 45, स्टीव स्मिथ ने 33 और ललित यादव ने नाबाद 22 रन बनाए।