रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड 11 साल बाद टूटा। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 27 अप्रैल 2024 को मुंबई इंडियंस (MI)के खिलाफ 277 रन बनाकर इसे तोड़ा था। सनराइजर्स का रिकॉर्ड एक हफ्ते के अंदर टूटने से बच गया। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)ने विशाखापत्तनम में बुधवार (4 अप्रैल)को 7 विकेट पर 272 रन बनाए। एक छक्का या दो चौके और लगते तो यह रिकॉर्ड टूट जाता। सनराइजर्स का कीर्तिमान भले ही टूटने से बच गया, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता की पारी में कई रिकॉर्ड बने। आइए इन रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
- नाइट राइडर्स ने पावरप्ले में 1 विकेट पर 88 रन बनाए। यह आईपीएल में पावरप्ले का चौथा सर्वोच्च स्कोर है। यह कोलकाता का पावरप्ले में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। कोलकाता का पावरप्ले में सर्वोच्च स्कोर बगैर विकेट के 105 रन है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2017 में बना यह स्कोर आईपीएल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले स्कोर है।
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 135 रन बनाए थे। यह आईपीएल मैच में पारी के आधे पड़ाव पर टीम का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। 10वें ओवर के अंत में दोनों सर्वोच्च स्कोर पिछले हफ्ते सनराइजर्स-मुंबई मुकाबले में बने थे, जब हैदराबाद ने 148/2 का स्कोर बनाया था और मुंबई ने जवाब में 141/2 का स्कोर बनाया था।
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.2 ओवर में 200 रन बना लिए थे। यह आईपीएल के किसी मैच में बना तीसरा सबसे तेज 200 रन का स्कोर है। सबसे तेज 200 रन करने का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम है। उसने 2016 में 14.1 ओवर में पंजाब किंग्स के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश के कारण 15 ओवर के मैच बनाए थे। पिछले हफ्ते सनराइजर्स ने 14.4 ओवर में 200 रन ठोके थे।
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी पारी में 40 चौके ( 22 चौके और 18 छक्के) लगाए। आईपीएल के किसी मैच में तीसरी बार 40 या इससे ज्यादा बाउंड्री लगी हैं। 2013 में बेंगलुरु में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ आरसीबी ने 42 और पिछले साल मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने 41 बाउंड्री लगाए थे। आईपीएल की एक पारी में किसी टीम द्वारा लगाए गए तीसरे सबसे अधिक छक्के हैं। कोलकाता ने एक पारी में सबसे ज्यादा 18 छक्कों का रिकॉर्ड भी बनाया। इससे पहले उसने 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स और 2019 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 17-17 छक्के लगाए थे।
- सुनील नरेन ने 85 रन की पारी खेली। टी20 क्रिकेट में यह उनका सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर सीपीएल 2017 में पोर्ट ऑफ स्पेन में बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए 79 रन की पारी थी। आईपीएल में उनका सर्वोच्च स्कोर 2018 में इंदौर में पंजाब किंग्स के खिलाफ 75 रन था। तब नाइट राइडर्स ने अपना सर्वोच्च स्कोर 6 विकेट पर 245 रन बनाए थे।
- 18 साल और 303 दिन की उम्र में अंगकृष रघुवंशी आईपीएल डेब्यू में अर्धशतक या उससे अधिक रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले पिछले सबसे युवा खिलाड़ी श्रीवत्स गोस्वामी थे, जिन्होंने अपने 19वें जन्मदिन से एक दिन पहले आईपीएल 2008 में बेंगलुरु में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी के लिए 52 रन बनाए थे।
- अंगकृष रघुवंशी ने 25 गेंद पर अर्धशतक जड़ा। यह आईपीएल की डेब्यू पारी में किसी खिलाड़ी का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। आईपीएल 2008 में मोहाली में चेन्नई के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए जेम्स होप्स के 24 गेंदों में अर्धशतक ठोका था।