DC vs CSK IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)का 13वां मैच रविवार (31 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के बीच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली चेन्नई की टीम बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। वह 2 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले नंबर पर है। टीम ने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)को हराया। दूसरे में उसने गुजरात टाइटंस को शिकस्त दी।

दूसरी ओर दिल्ली की टीम जूझती दिखाई दे रही है। ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम 2 में से 2 मैच हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे है। उसे पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने हराया। दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR)ने हराया। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 की बात करें तो चैंपियन की टीम संतुलित दिखाई दे रही। उसमें बदलाव की संभावना नहीं है।

दिल्ली की टीम को चयन पर मंथन की जरूरत

दिल्ली की टीम को चयन पर मंथन की जरूरत है। पिछले दोनों मैच में पृथ्वी शॉ नहीं खेले हैं। मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ओपनिंग कर रहे हैं। रिकी भुई की जगह शॉ मौका मिल सकता है। वह वॉर्नर के साथ ओपनिंग करते दिख सकते है। मार्श नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। इसके अलावा ललित यादव को मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर झाय रिचर्ड्सन भी खेलने के लिए मौजद होंगे।

इम्पैक्ट प्लेयर

चेन्नई की इम्पैक्ट प्लेयर की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने मथीशा पथिराना या मुस्तफिजुर रहमान 12वें खिलाड़ी हो सकते हैं। पहले फील्डिंग करने पर शिवम दुबे इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं। अगर कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करती है तो अभिषेक पोरेल एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में शुरुआत खेल सकते हैं, दूसरी पारी में ललित उनकी जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आएंगे। यदि कैपिटल्स पहले गेंदबाजी करते हैं तो इसका विपरीत हो सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, इम्पैक्ट प्लेयर: मुस्तफिजुर रहमान।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11

डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, रिकी भुई/पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्खिया, खलील अहमद , इम्पैक्ट प्लेयर : ललित यादव