David Warner retirement: डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा एक दूसरे को बचपन से जानते हैं और दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती है। दोनों ने एक साथ क्रिकेट खेलना शुरु किया और नेट से लेकर लोकल क्लब और फिर नेशनल टीम के लिए भी दोनों साथ खेले। हालांकि दोनों के क्रिकेट करियर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन इनकी दोस्ती कभी कम नहीं हुई। अब डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपने करियर का आखिरी मैच खेला। इस मैच के दौरान भी उस्मान ख्वाजा उनके ओपनिंग पार्टनर थे।

वॉर्नर को ख्वाजा की मां बुलाती हैं डेविल

सिडनी टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले डेविड वॉर्नर को स्टेडियम में मौजूद उस्मान ख्वाजा की मां ने भी उन्हें गले लगाकर विदाई दी। ख्वाजा ने फॉक्स क्रिकेट पर इस मोमेंट के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने मेरी मां को गले लगाया और वॉर्नर उन्हें तब से जानते हैं जब से वह मुझे जानते हैं। मेरी मां उन्हें बहुत प्यार करती हैं और वह उन्हें डेविल, शैतान कहकर बुलाती हैं।

उस्मान ख्वाजा की मां स्टेडियम में सिर्फ वॉर्नर की फैन के रूप में मौजूद नहीं थीं, बल्कि उन्होंने हमेशा वॉर्नर को सपोर्ट किया और उनकी पूरी जर्नी को देखा। ख्वाजा की मां ने वॉर्नर को उनके करियर के मुश्किल पलों में भी सपोर्ट किया और उनके लिए एक मजबूत पिलर बनी रहीं। आपको बता दें कि उस्मान ख्वाजा ने 37 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया और अपनी आखिरी टेस्ट पारी में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यादगार 57 रन की पारी खेली। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से हराया और पैट कमिंस प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।