David Warner: पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच खेलकर डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले ली। इस टेस्ट मैच से ठीक पहले उन्होंने वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन वह अभी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहेंगे। सिडनी टेस्ट खत्म होने के बाद वॉर्नर को मैदान में मौजूद उनके साथी खिलाड़ी, दर्शक और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने शानदार अंदाज में विदाई दी। वॉर्नर ने भी टेस्ट क्रिकेट करियर की अपनी आखिरी पारी को यादगार बना दिया और 57 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के दम पर टेस्ट क्रिकेट से जाते-जाते उन्होंने एबी डिविलियर्स और वीवीएस लक्ष्मण का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ दिया।

वॉर्नर ने तोड़ा एबी और लक्ष्मण का रिकॉर्ड

डेविड वॉर्नर ने अपनी आखिरी टेस्ट पारी में पाकिस्तान के खिलाफ 75 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 57 रन बनाए और टेस्ट प्रारूप में रन बनाने के मामले में एबी डिविलियर्स और वीवीएस लक्ष्मण से आगे निकल गए। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वॉर्नर अब ओवरऑल 22वें नंबर पर पहुंच गए और उनके नाम पर 8786 रन हैं। उन्होंने अब एबी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 8765 रन बनाए थे साथ ही साथ लक्ष्मण भी पीछे छूट गए जिनके नाम पर टेस्ट प्रारूप में 8781 रन दर्ज हैं।

डेविड वॉर्नर का टेस्ट करियर

डेविड वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट करियर की बात करें तो इस 37 साल के ओपनर बल्लेबाज ने 112 टेस्ट मैचों की 205 पारियों में 26 शतक और 30 अर्धशतक लगाए। टेस्ट में उन्होंने कुल 8786 रन बनाए जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 335 रन है जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही लगाया था। टेस्ट में वॉर्नर ने इन मैचों में कुल 1036 चौके और 69 छक्के भी जड़े साथ ही साथ 91 कैच भी उन्होंने पकड़े। टेस्ट प्रारूप में उनका औसत 44.54 का रहा और स्ट्राइक रेट 70.19 रहा साथ ही उन्होंने टेस्ट में अपने करियर के दौरान 12,517 गेंदों का सामना किया और इसमें 8 बार नाबाद रहे।