ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने शनिवार को अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया। वॉर्नर ने पिछले साल ही ऐलान कर दिया था कि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज उनकी इस फॉर्मेट में आखिरी सीरीज होगी। सिडनी में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट में टीम को जीत दिलाने के बाद डेविड वॉर्नर काफी भावुक हो गए। पूरे स्टेडियम के साथ-साथ विपक्षी टीम पाकिस्तान और यहां तक अंपायर्स ने वॉर्नर को शानदार विदाई जिसे देखकर यह खिलाड़ी काफी भावुक हो गया।
वॉर्नर को मिला गार्ड ऑफ ऑनर
वॉर्नर का पूरा परिवार यह टेस्ट मैच देखने स्टेडियम आया था। डेविड जब शनिवार को बल्लेबाजी करने उतरे तो पूरी पाकिस्तानी टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सिर्फ पाकिस्तानी खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अंपायर्स भी वॉर्नर के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर में शामिल हुए।
हेलमेट को किया किस
वॉर्नर 57 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए। जब वह पवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने अपने हेलमेट को किस किया और उसमें ग्लव्स को रखा। ड्रेसिंग रूम की ओर जाते हुए उन्होंने एक नन्हे फैन को यह हेलमेट और गल्व्स तोहफे में दे दिए। ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट 8 विकेट से जीता और सीरीज में क्लीन स्वीप किया।
वॉर्नर ने फैंस और परिवार को कहा शुक्रिया
वॉर्नर ने कहा, ‘मैं बहुत खुश और गर्व महसूस कर रहा हूं। अपने लोगों के साथ खेलना और उनका ऐसा समर्थन पाना शानदार अनुभव है। बीते एक दशक से उन्होंने मेरा साथ दिया है। मैं कभी उनका एहसास नहीं उतार सकताहै। मैं जो भी कर पाया सब आपकी (फैंस) की वजह से। मेरा परिवार मेरी सबसे बड़ी ताकत है। उनके बिना मैं कुछ कर सकता। मेरे माता-पिता और मेरे भाई ने साथ दिया। मैं परिवार के साथ हम लम्हे को खास मानता हूं। मैं और नहीं बोल सकता क्योंकि मैं भावुक हो जाऊंगा।’
उन्होंने आगे कहा, ‘जब मेरी टीम वेस्टइंडीज जाएगी तो मैं यह सोचकर भावुक हो जाऊंगा कि मैं वहां नहीं हूं। हम 30 साल के हैं, अब जवान नहीं होंगे लेकिन टीम में वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों के साथ अलग जोश महसूस होता है। मैं हमेशा याद करूंगा कि इस मैच से लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आया। मुझे उम्मीद है कि युवा खिलाड़ी मेरी राह पर चलेंगे और टेस्ट क्रिकेट में आएंगे।’