ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अगले साल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का करार नहीं लेने वाले हैं। वॉर्नर पहले ही इस बात के संकेत दे चुके हैं कि वह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। हालांकि टी20 और वनडे को लेकर उन्होंने फिलहाल कुछ फैसला नहीं किया है।
टी20 लीग्स में खेलना चाहते हैं डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने दुबई कैपिटल्स टीम के साथ करार किया है उसी समय पर वह बीबीएल खेलने के लिए भी प्रतिबद्ध है। वह यूएई की टी20 लीग में बीबीएल के बाद ही हिस्सा ले पाएंगे। वॉर्नर ने इस साल एशेज के खत्म होने के बाद ये कहा था कि वह जल्द ही टेस्ट करियर को अलविदा कह देंगे। तब ऐसी खबरें आई थी कि वह यब सबकुछ टी20 लीग्स खेलने के लिए कर रहे हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने इससे भी इनकार कर दिया।
वॉर्नर चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलना चाहते हैं
कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले वॉर्नर ने कहा कि वह अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के अलावा 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलना चाहते हैं। हालांकि इसके लिए वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ऑफर लेने के लिए तैयार नहीं है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं लेना चाहते हैं डेविड वॉर्नर
वॉर्नर के मुताबिक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर उनके करियर का असर नहीं होता है। इससे न तो उन्हें स्पॉनसरशिप लेने की छूट होती है न ही अपनी मर्जी से टी20 लीग्स में हिस्सा लेने का हक होता है। उन्होंने कहा, ‘मैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं लूंगा। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट नियमों के मुताबिक अगर कोई पांच टी20 या वनडे या फिर तीन टेस्ट खेलता है तो उसे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलता है। ये मेरे करियर के इस दौर में एक परेशानी है। इसलिए मैं ऐसा नहीं करूंगा। मुझे बैठकर फैसला करना होगा कि क्या करना है।’