ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्हें अक्सर कई बॉलीवुड फिल्मों के सीन में फेस ऐप के जरिए खुद का फेस रखते भी देखा गया है। इसी बीच वार्नर ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी 786 के एक सीन में भी खुद का फेस रिप्लेस किया।
इस वीडियो में अक्षय कुमार कहते सुनाई देते हैं खिलाड़ी इज बैक। वहीं आईपीएल 2021 के दूसरे पार्ट की भी 19 सितंबर से शुरुआत होनी है। इससे पहले इस वीडियो के जरिए वार्नर की आईपीएल में उतरने को लेकर बेकरारी साफ नजर आ रही है।
डेविड वार्नर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर ये वीडियो शेयर किया है। अगर फिल्म के सीन की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार गाड़ी को घुमाते हुए एंट्री लेते हैं और कहते हैं खिलाड़ी इज बैक। लेकिन इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने फेस ऐप के जरिए अक्षय कुमार की जगह खुद के फेस को रखा हुआ है। उन्होंने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, क्या कोई इसे गेस कर सकता है?
इससे पहले भी वार्नर को अक्षय कुमार की फिल्म हेरा फेरी 2 के पोज में देखा गया था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने खुद की और अक्षय कुमार की एक फोटो अपलोड करते हुए अपने फैंस से पूछा था कि, ‘ किसने ये पोज ज्यादा बेहतर किया है, अक्षय कुमार ने या उन्होंने खुद।’
वार्नर आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं। उनको 19 सितंबर से यूएई में ऑरेंज आर्मी को लीड करते हुए देखा जा सकता है।
हालांकि पहले पार्ट में उनकी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन वार्नर एक बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान हैं। उम्मीद है कि वे खुद के फॉर्म के साथ अपनी टीम की जोरदार वापसी करवाएंगे।
