पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। वॉर्नर ने कहा था कि वह इस सीरीज के बाद रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। जब से वॉर्नर ने ये ऐलान किया है तभी से उनके उत्तराधिकारी की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। हर किसी ने अभी तक उस्मान ख्वाजा को वॉर्नर के उत्तराधिकारी के रूप में प्रबल दावेदार बताया है, लेकिन खुद वॉर्नर ने किसी और खिलाड़ी का नाम लेकर सनसनी मचा दी है।
वॉर्नर ने लिया इस खिलाड़ी का नाम
डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने उत्तराधिकारी के रूप में मार्कस हैरिस का नाम लिया है। espncricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, डेविड वार्नर ने कहा है कि टेस्ट में मेरे जाने के बाद बतौर ओपनर का चयन करना वैसे तो सेलेक्टर्स का काम है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि मार्कस हैरिस वह खिलाड़ी हैं जिन्हें मौका मिल सकता है। डेविड वार्नर ने कहा कि हैरिस हमेशा से लाइन में रहे हैं भले ही वह कुछ मैचों से बाहर बैठे हो।
हैरिस मुझसे बहुत अलग नहीं हैं- वॉर्नर
वॉर्नर ने आगे कहा कि अगर सेलेक्टर्स मार्कस हैरिस में विश्वास जताते हैं तो मुझे यकीन है कि वह ओपनिंग में अहम भूमिका निभा सकते हैं। वॉर्नर ने कहा कि हैरिस मुझसे बहुत अलग खिलाड़ी नहीं हैं, वह ऐसे ही खेलते हैं जैसे मैं बल्लेबाजी करता हूं। हैरिस अपने शॉट्स बहुत अच्छे से खेलते हैं और मुझे लगता है कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह इस पोजिशन के लिए एकदम फिट खिलाड़ी होंगे।
कौन है मार्कस हैरिस?
डेविड वॉर्नर ने जिस खिलाड़ी का नाम अपने उत्तराधिकारी के रूप में लिया है उसे ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 14 टेस्ट खेलने का मौका मिला है, जिसमें उनके आंकड़े ज्यादा अच्छे नहीं है। मार्कस हैरिस ने 14 टेस्ट की 26 पारियों में 25.29 की औसत से 607 रन बनाए हैं। 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू करने के बाद से मार्कस अभी तक एक भी इंटरनेशनल सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं। हैरिस ने जनवरी 2022 में आखिरी टेस्ट खेला था। हैरिस के भले ही अंतरराष्ट्रीय आंकड़े अच्छे ना हो, लेकिन यह खिलाड़ी फर्स्ट क्लास में 27 सेंचुरी मार चुका है।