Big Bash League 2025-26: 39 साल के डेविड वार्नर का बिग बैश लीग 2025-26 में जलवा जारी है। उन्होंने इस सीजन का दूसरा शतक सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ लगाया। वार्नर ने गजब की पारी खेलते हुए नाबाद शतक जड़ा और उनकी इस पारी के दम पर सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन बनाए।

वार्नर ने ठोका 61 गेंदों पर शतक

डेविड वार्नर ने इस मैच में 65 गेंदों पर नाबाद 110 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 11 चौके भी जड़े। वार्नर ने अपना शतक इस दौरान 61 गेंदों पर पूरा किया और इस सीजन में ये उनका दूसरा शतक रहा साथ ही साथ ये इस टूर्नामेंट में उनका ओवरऑल तीसरा शतक रहा।

वार्नर ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

डेविड वार्नर ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ जो शतक लगाया वो उनके टी20 क्रिकेट करियर का 10वां शतक रहा और अब टी20 क्रिकेट में वो सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। वार्नर ने विराट कोहली और रिली रोसो को पीछे छोड़ा जिन्होंने टी20 प्रारूप में अब तक 9-9 शतक लगाए थे।

T20 इतिहास में सबसे ज्यादा शतक

क्रिस गेल – 22
बाबर आजम – 11
डेविड वार्नर – 10
विराट कोहली – 9
राइली रूसो – 9

नितीश रेड्डी आउट, इस खिलाड़ी को मौका; तीसरे वनडे के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

वार्नर ने की स्टीव स्मिथ की बराबरी

वार्नर ने अपने बीबीएल करियर का तीसरा शतक लगाया और वो इस लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर एक पर बेन मैकडरमॉट और स्टीव स्मिथ की बराबरी पर आ गए। वार्नर से पहले इन दोनों ने भी इस लीग में अब तक 3-3 शतक लगाए हैं।

बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर

3 – बेन मैकडरमॉट
3 – स्टीव स्मिथ
3 – डेविड वॉर्नर

IND U19 vs USA U19: वैभव सूर्यवंशी ने बना डाला ऐसा रिकॉर्ड जिसका टूटना है असंभव, पीछे छूटे नितीश