ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 6 जनवरी को क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से रिटायरमेंट ले ली, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कई शानदार पारियां अपने करियर के दौरान खेली। वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला और इस टीम के खिलाफ उन्होंने टेस्ट प्रारूप में जमकर रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रष्ठ पारी भी खेली थी और उन्होंने जिस मैच में यह इनिंग खेली थी वह डे-नाइट टेस्ट मैच था। यही नहीं डे-नाइट टेस्ट मैच में यह किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर भी था और इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा।

डे-नाइट टेस्ट की सबसे बेस्ट पारी वॉर्नर के नाम

डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर में जो बेस्ट पारी खेली थी और वह उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही खेली थी। उन्होंने नवंबर 2019 में एडिलेड में इस टीम के खिलाफ नाबाद 335 रन बनाए थे। वॉर्नर ने यह स्कोर 418 गेंदों का सामना करते हुए बनाया था और अपनी पारी के दौरान उन्होंने 39 चौके और एक छक्का लगाया था। यह किसी भी डे-नाइट टेस्ट मैच में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ था जो अब तक अटूट है। इस मैच में वॉर्नर की पारी के दम पर कंगारू टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट पर 589 रन बनाए थे और फिर इस टीम को पारी और 48 रन से हराया था।

डे-नाइट टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम पर दर्ज है तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली मौजूद हैं। अजहर अली ने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 469 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 302 रन की पारी खेली थी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जो बल्लेबाज मौजूद हैं वह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिएस्टर कुक हैं जिन्होंने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 417 गेंदों पर 243 रन की पारी खेली थी।

डे-नाइट टेस्ट मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 3 बल्लेबाज

डेविड वॉर्नर- 335* रन
अजहर अली- 302* रन
एलिएस्टर कुल- 243 रन