डेविड वॉर्नर ने अपने घरेलू मैदान पर 57 रन बनाकर 112 टेस्ट मैच के अपने करियर का अंत किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप करके इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज को शानदार विदाई दी। वॉर्नर को अपनी इस विदाई पर पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद से खास तोहफा मिला। इस तोहफे का पूर्व कप्तान बाबर आजम से भी कनेक्शन हैं।
मसूद ने दिया फेयरवेल गिफ्ट
मैच खत्म होने के बाद शान मसूद स्टेज पर गए और उन्होंने कहा कि वह डेविड वॉर्नर को फेयरवेल गिफ्ट देना चाहते हैं। वॉर्नर स्टेज पर आए और मसूद ने उन्हें पाकिस्तान के खिलाड़ियों की साइन की हुई जर्सी तोहफे में दी। मसूद ने बताया की यह बाबर आजम की जर्सी है साथ ही वॉर्नर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने उन्हें शुक्रिया भी कहा।
वॉर्नर जीत से कुछ समय पहले ही हुए आउट
ऑस्ट्रेलिया जब लक्ष्य से केवल 11 रन दूर था तब वॉर्नर को साजिद खान ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। जब वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से पवेलियन की तरफ बढ़ रहे थे तब दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। ऑस्ट्रेलिया की पारी में वह आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। साजिद ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को भी एलबीडब्ल्यू किया था। ख्वाजा खाता भी नहीं खोल पाए। ऑस्ट्रेलिया के सामने 130 रन का लक्ष्य था जो उसने दो विकेट खोकर हासिल कर दिया। वॉर्नर के अलावा मार्नस लाबुशेन (नाबाद 62) ने भी अर्धशतक जमाया जबकि स्टीव स्मिथ चार रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 313 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 299 बनाए। पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 115 रन पर आउट हो गई थी। पाकिस्तान ने सुबह अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 68 रन से आगे बढ़ाई। मैच के तीसरे दिन जोश हेजलवुड (16 रन देकर 4 विकेट) ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को झकझोरा था। मैच के चौथे दिन मोहम्मद रिजवान (28) और आमिर जमाल (18) ने आठवें विकेट के लिए 42 रन जोड़कर कुछ देर संघर्ष किया। नाथन लियोन ने रिजवान को लेग स्लिप में कैच आउट कराकर यह साझेदारी तोड़ी, इसके बाद पाकिस्तान की पारी सिमटने में देर नहीं लगी। लियोन ने हसन अली का विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी का अंत किया। लियोन ने 36 रन देकर 3 विकेट लिए।
भाषा इनपुट के साथ