IPL 2020 SRH vs KKR: डेविड वार्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 35वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ एक और कीर्तिमान छुआ। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वार्नर आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। 33 साल के वार्नर आईपीएल में 5000 रन का आंकड़ा छूने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कोलकाता के खिलाफ मैच में 10 रन पूरे करते ही अपने 5000 रन पूरे किए।
डेविड वार्नर ने 14वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर एक रन लेकर 5000 रन पूरे किए। यही नहीं वह आईपीएल में सबसे कम पारियों में 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। वार्नर ने आईपीएल के 135वें मैच की 135वीं पारियों में अपने 5000 रन पूरे किए। विराट कोहली ने 157 पारियों में अपने 5000 रन पूरे किए थे। विराट कोहली के अलावा आईपीएल में सुरेश रैना और रोहित शर्मा भी 5000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। सुरेश रैना ने 173वीं और रोहित शर्मा ने 187वीं पारी में अपने 5000 रन पूरे किए थे।
डेविड वार्नर भले ही यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने में सफल हो गए हों, लेकिन उनकी टीम को सुपर ओवर में कोलकाता के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। डेविड वार्नर आईपीएल में सुपर ओवर की पहली गेंद पर दो बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज भी बन गए। वार्नर इससे पहले 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए थे।
डेविड वार्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 4 शतक लगाए हैं। इस मामले में क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं। गेल 127 मैच में 6 शतक लगाए हैं। विराट कोहली 186 मैच में 5 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली के आईपीएल में 5759 रन हैं।
सुरेश रैना के 5468 और रोहित शर्मा के 5158 रन हैं। वार्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। वह अब तक 46 अर्धशतक लगा चुके हैं। इस मामले में शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम आईपीएल में 39 फिफ्टी हैं।