सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की ऑल-टाइम आईपीएल 11 में चुने गए खिलाड़ियों के नाम देखकर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर और सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर हैरान हैं। यही नहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के इस धाकड़ बल्लेबाज ने शिखर धवन को अप्रत्यक्ष रूप से एक जिम्मेदारी भी दी है।
डेविड वार्नर की ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, इंडिया भी काफी फैन फॉलोइंग है। वह भी अपनी आईपीएल टीम के फैंस के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। उनका ताजा वीडियो भी उनके इंडियन फैंस के लिए ही है। वार्नर ने 10 जुलाई 2021 को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में डेविड वार्नर रणवीर सिंह के मल्हारी गाने पर जमकर डांस करते दिख रहे हैं।
दरअसल, वीडियो में रणवीर की जगह एडिट करके वार्नर का चेहरा फिट किया गया है। वार्नर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘मेरा अगला काम शिखर धवन के साथ ऐसा ही डांस कवर करना है।’ वार्नर की तरह शिखर धवन भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वार्नर की इस पोस्ट पर लोग मजेदार रिप्लाई कर रहे हैं।
mritunjaysoni31 ने लिखा, ‘बहुत खूब वार्नर, रणवीर सिंह का कैरेक्टर आपको सूट करता है।’ डेविड वार्नर ने भी अपने इस फैंस को मजेदार जवाब दिया। डेविड वार्नर ने लिखा, ‘@mritunjaysoni31 लॉट्स ऑफ लव, वैसे मुझे हेयर कट की जरूरत है।’ david_cricketer ने लिखा, ‘लव यू डेविड भाई।’ इसके जवाब में वार्नर ने रेड हार्ट वाली कई इमोजीस पोस्ट कीं।
gowtham_lakkimsetti ने लिखा, ‘वार्नर भाई इंडियन मूवी इंडस्ट्री में आपका स्वागत है।’ इससे पहले वार्नर ने सूर्यकुमार यादव की ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन देखने के बाद भी मजेदार कमेंट किया। उन्होंने लिखा, ‘विश्वास नहीं हो रहा है कि उसने (सूर्यकुमार यादव ने) मुझे छोड़ दिया।’ इसके बाद उन्होंने खुशी के आंसू वाली इमोजी भी पोस्ट कीं।
बता दें कि सूर्यकुमार यादव भले ही श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर फॉर्मेट की सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें कहीं न कहीं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की याद जरूर सता रही है। सूर्यकुमार यादव ने क्रिकबज पर हर्षा भोगले से बातचीत में अपनी ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन (All-Time IPL XI) चुनी। इसमें उन्होंने कई ऐसे नाम नहीं रखे, जिस कारण क्रिकेट प्रशंसक भौंचक हैं।
उदाहरण के तौर पर सूर्यकुमार यादव ने विकेटकीपिंग में महेंद्र सिंह धोनी के बजाय इंग्लैंड के जोस बटलर पर भरोसा जताया। सूर्यकुमार ने बतौर ओपनर जोस बटलर और रोहित शर्मा को शामिल किया। बटलर विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी निभाएंगे।
View this post on Instagram
तीसरे नंबर पर उन्होंने विराट कोहली को रखा। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने खुद को रखा। पांचवें नंबर के लिए एबी डिविलियर्स को चुना। उन्होंने छठे और सातवें नंबर के लिए ऑलराउंडर् हार्दिक पंड्या और आंद्रे रसेल का चयन किया। उन्होंने 8वें नंबर के लिए गेंदबाजी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को जगह दी।
उन्होंने राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को बतौर गेंदबाज टीम में शामिल किया। यह है सूर्यकुमार यादव की ऑल-टाइम आईपीएल इलेवनः जोस बटलर (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, हार्दिक पंड्या, आंद्रे रसेल, रविंद्र जडेजा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।