ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपने पूर्व साथी मिच जॉनसन के कॉलम के बारे में खुलकर बात की है। जॉनसन ने वॉर्नर की खूब आलोचना की थी। वॉर्नर ने कहा कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता। UJ किसी को राय देने का अधिकार है। उन्हें अपने कप्तान कप्तान पैट कमिंस का समर्थन मिला है। वॉर्नर के करियर की यह आखिरी टेस्ट सीरीज होगी।

फॉक्स स्पोर्ट्स के अनुसार वॉर्नर ने कहा, “इन गर्मियों में क्रिकेट सुर्खियों से दूर नहीं होगा। यह ऐसा ही है। हर कोई राय देने का हकदार है, लेकिन आगे बढ़ते हुए हम एक अच्छे टेस्ट की उम्मीद कर रहे हैं।” डेविड वार्नर ने कहा कि उनके बैकग्राउंड ने उन्हें कठिन क्षणों से निपटने में सक्षम बनाया है और वह मिशेल जॉनसन की टिप्पणियों से चिंतित नहीं हैं।

वॉर्नर ने क्या कहा?

वॉर्नर ने कहा, ” मेरे माता-पिता की परवरिश ने मुझे हर दिन कड़ी मेहनत करना सिखाया है। जब आप वैश्विक मंच पर पहुंचते हैं तो वहां मीडिया होती है। खूब आलोचना होती है, लेकिन वहां अच्छी चीजें भी होती हैं। मुझे लगता है कि आज आप जो देख रहे हैं वह अधिक महत्वपूर्ण है। लोग क्रिकेट, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का समर्थन करने के लिए यहां आ रहे हैं। यह शानदार है।”

कमिंस ने वॉर्नर का किया समर्थन

कप्तान पैट कमिंस को पिछले साल मिचेल जॉनसन ने “डरपोक” कहा था। उन्होंने कहा कि टीम 37 वर्षीय सलामी बल्लेबाज के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, ” मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे की बहुत खड़े रहते हैं। पिछले कुछ वर्षों में हम बहुत कुछ झेल चुके हैं। मैंने काफी वर्षों से डेवी (वॉर्नर) और स्टीव (स्मिथ) जैसे खिलाड़ियों के साथ खेल रहा हूं। हम एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। जॉनसन ने ऐसा क्यो कहा यब बता पाना कठिन है। आपको उनसे पूछना होगा। लेकिन इस समय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में ऐसी कई चीजें हैं जिनका हमें जश्न मनाना चाहिए।”