ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियान ने बिग बैश लीग (Big Bash League) के इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। उन्होंने 20 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच में 15 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। उनकी तेज पारी और स्टीव ओकीफ की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग 2020 के 11वें मैच में 38 रन से जीत हासिल की।

डेनियल क्रिस्टियान ने अपनी 50 रन की पारी के दौरान 4 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने एक विकेट भी लिया। वहीं, स्टीव ओकीफ ने 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट झटके। डेनियल क्रिस्टियान ने अपनी 50 रन की पारी के दौरान 4 चौके और 5 छक्के लगाए। स्टीव ओकीफ ने 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट झटके। इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। सिडनी सिक्सर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन ही बना पाई। इस जीत से सिडनी सिक्सर्स पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई। सिडनी सिक्सर्स की तीन मैच में यह दूसरी जीत है। उसके 8 अंक हो गए हैं।  उसने अपने दोनों मैचों में एक-एक बोनस अंक हासिल किया है।

एडिलेड स्ट्राइकर्स की यह तीन मैचों में दूसरी हार है। उसके 5 अंक हैं। वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। होबार्ट हरिकेंस 4 मैच में 11 अंकों के साथ पहले और मेलबर्न स्टार्स 3 मैच में 10 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है।

सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसका पहला विकेट 12 रन के स्कोर पर ही गिर गया था। ओपनर जोश फिलिप महज 6 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। दूसरे ओपनर जैक एडवर्ड्स भी 17 रन बनाकर डेनियल वोरऑल का शिकार बने। इसके बाद जेम्स विंसे और कप्तान डेनियल हग्स ने तीसरे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी की। विंसे 19 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने। विंसे की जगह डेनियल क्रिस्टियान आए।

क्रिस्टियान क्रीज पर पहुंचते ही चौके-छक्कों की बरसात करने लगे। उन्होंने हग्स के साथ मिलकर 19 गेंद में 58 रन की साझेदारी की। इसमें 50 रन उनके थे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान सिर्फ 4 रन दौड़कर लिए। वह 15वें ओवर की चौथी गेंद पर वेस अगर का शिकार बने। उनके आउट होने के बाद जेसन होल्डर (11 रन, 5 गेंद) और जॉर्डन सिल्क (15 रन, 9 गेंद) ने भी तेज हाथ दिखाए और टीम का स्कोर 177 तक पहुंचा दिया।

एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से डेनियल वोरऑल 4 ओर में सिर्फ 12 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। वेस अगर ने 47 रन देकर 2 विकेट लिए। राशिद खान भी 34 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स की शानदार शुरुआत हुई। फिलिप साल्ट और जेक वेदरर्ल्ड ने 4.3 ओवर में ही पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी कर ली थी।

इसी स्कोर पर फिलिप साल्ट को डेनियल क्रिस्टियान ने जोश फिलिप के हाथों कैच करा दिया। फिलिप साल्ट ने 16 गेंद में 28 रन बनाए। टीम के खाते में अभी 6 रन ही और जुड़े थे कि जेक वेदरर्ल्ड भी 15 गेंद में 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जोनाथन वेल्स को छोड़ दें तो कोई भी टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाया।

जोनाथन ने 38 गेंद में 36 रन बनाए। राशिद खान 11 और लियाम स्कॉट 10 रन बनाकर आउट हुए। सिडनी सिक्सर्स की ओर से बेन मैनेती और कार्लोस ब्रैथवेट ने 23-23 रन देकर 2-2 विकेट लिए। डेनियल क्रिस्टियान ने 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया।