दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन चौथे टैस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे। अपनी चोट से वे उबर नहीं पाएं हैं इसलिए गुरुवार से फीरोजशाह कोटला पर शुरू होने वाले चौथे टैस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। भारतीय दौरा स्टेन के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा। स्टेन चोट की वजह से सीरीज के तीन टैस्ट नहीं खेल पाए। उन्हें मोहाली के पहले टैस्ट के दौरान दौरान ग्रोइन में चोट लगी थी। दक्षिण अफ्रीका को अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड की मेजबानी करनी है और ऐसे में टीम प्रबंधन ने अपनेइस तेज गेंदबाज के साथ कोई जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया है।

कप्तान हाशिम आमला ने संवाददाताओं से कहा कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि डेल स्टेन इस टैस्ट मैच में नहीं खेलेगा। वे हमारे लिए प्रभाव छोड़ने वाले खिलाड़ी हैं। चयनकर्ताओं ने अब तक उनके विकल्प पर फैसला नहीं किया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम अगर नागपुर में खेलने वाली टीम में बदलाव करने का फैसला करती है तो काइल एबट या मर्चेंट डि लेंगे को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।