प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के 56वें मैच में दबंग दिल्ली की टीम ने अपने घरेलू लेग की शुरुआत जीत के साथ की। मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ दिल्ली ने रोमांचक जीत हासिल की। दिल्ली ने बुल्स को 33-31 से हराया। बेंगलुरु बुल्स को पवन कुमार सहरावत ने शानदार शुरुआत दिलाने का काम किया।
दिल्ली के खिलाफ पवन ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा। बेंगलुरु बुल्स ने मैच के 11वें मिनट के अंदर ही दिल्ली को ऑल आउट कर 6 अंकों की बढ़त बना ली थी। इसके बाद नवीन कुमार और चंद्रन रंजीत दिल्ली के लिए बोनस बटोर कर टीम को वापस मैच में लाने की कोशिश की। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक बेंगलुरु बुल्स ने 8 अंक की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे हाफ में भी बुल्स के खिलाड़ियों ने अंक बटोरने का सिलसिला जारी रखा।
नवीन ने अंतिम के मिनटों में सुपर रेड कर दिल्ली को एक बार फिर मैच में वापस लाने का काम किया। दिल्ली ने मैच खत्म होने से ठीक दो मिनट पहले बुल्स को आउट कर तीन अंक हासिल किया।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1740″]
Highlights
मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ दिल्ली ने रोमांचक जीत हासिल की। दिल्ली ने बुल्स को 33-31 से हराया।
नवीन ने अंतिम के मिनटों में सुपर रेड कर दिल्ली को एक बार फिर मैच में वापस लाने का काम किया। दिल्ली के लिए यहां से मैच में बने रहना आसान रहेगा।
विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप और सौरभ नंद डिफेंस में लगातार बेहतर काम कर रहे हैं। दिल्ली ने आज अधिक से अधिक अंक बोनस में बटोरने का काम किया।
दूसरे हाफ में भी बुल्स के खिलाड़ियों ने अंक बटोरने का सिलसिला जारी रखा। इस बीच जोगिंदर नरवाल ने टैकल कर दिल्ली को एक अहम अंक दिलाया।
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक बेंगलुरु बुल्स ने 8 अंक की बढ़त हासिल कर ली। दूसरे हाफ में पवन कुमार और पवन पर फैंस की निगाहें होंगी।
नवीन कुमार और चंद्रन रंजीत दिल्ली के लिए बोनस बटोर कर टीम को वापस मैच में लाने की कोशिश कर रहे हैं। पवन कुमार आउट होकर बाहर गए।
बेंगलुरु बुल्स ने मैच के 11वें मिनट के अंदर ही दिल्ली को ऑल आउट कर 6 अंकों की बढ़त बना ली। दिल्ली की कोशिश यहां से वापसी करने की होगी।
बेंगलुरु बुल्स को पवन कुमार सहरावत ने शानदार शुरुआत दिलाने का काम किया। दिल्ली के खिलाफ पवन ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा।
पवन सहरावत ने जोगिंदर नरवाल और रविंदर पहल को आउट कर दिल्ली के डिफेंस को बड़ा झटका दिया है। विशाल माने ने दिल्ली को पहला अंक दिलाया।
दबंग दिल्ली ने टॉस जीतकर बेंगलुरु बुल्स को रेड के लिए आमंत्रित किया। बुल्स के पवन कुमार सहरावत ने बोनस अंक के साथ टीम का खाता खोला।
रेडर : बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।
डिफेंडर : मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।
ऑलराउंडर : आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।
रेडर : अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
डिफेंडर : मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
ऑलराउंडर : बलराम, मेराज शेख, विजय।