प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के 56वें मैच में दबंग दिल्ली की टीम ने अपने घरेलू लेग की शुरुआत जीत के साथ की। मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ दिल्ली ने रोमांचक जीत हासिल की। दिल्ली ने बुल्स को 33-31 से हराया। बेंगलुरु बुल्स को पवन कुमार सहरावत ने शानदार शुरुआत दिलाने का काम किया।

दिल्ली के खिलाफ पवन ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा। बेंगलुरु बुल्स ने मैच के 11वें मिनट के अंदर ही दिल्ली को ऑल आउट कर 6 अंकों की बढ़त बना ली थी। इसके बाद नवीन कुमार और चंद्रन रंजीत दिल्ली के लिए बोनस बटोर कर टीम को वापस मैच में लाने की कोशिश की। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक बेंगलुरु बुल्स ने 8 अंक की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे हाफ में भी बुल्स के खिलाड़ियों ने अंक बटोरने का सिलसिला जारी रखा।

नवीन ने अंतिम के मिनटों में सुपर रेड कर दिल्ली को एक बार फिर मैच में वापस लाने का काम किया। दिल्ली ने मैच खत्म होने से ठीक दो मिनट पहले बुल्स को आउट कर तीन अंक हासिल किया।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1740″]

Live Blog

Highlights

    20:57 (IST)24 Aug 2019
    दिल्ली ने जीता मैच

    मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ दिल्ली ने रोमांचक जीत हासिल की। दिल्ली ने बुल्स को 33-31 से हराया।

    20:26 (IST)24 Aug 2019
    दिल्ली की वापसी

    नवीन ने अंतिम के मिनटों में सुपर रेड कर दिल्ली को एक बार फिर मैच में वापस लाने का काम किया। दिल्ली के लिए यहां से मैच में बने रहना आसान रहेगा।

    20:15 (IST)24 Aug 2019
    बुल्स का डिफेंस मजबूत

    विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप और सौरभ नंद डिफेंस में लगातार बेहतर काम कर रहे हैं। दिल्ली ने आज अधिक से अधिक अंक बोनस में बटोरने का काम किया।

    20:07 (IST)24 Aug 2019
    वापसी की कोशिश में दिल्ली

    दूसरे हाफ में भी बुल्स के खिलाड़ियों ने अंक बटोरने का सिलसिला जारी रखा। इस बीच जोगिंदर नरवाल ने टैकल कर दिल्ली को एक अहम अंक दिलाया।

    19:58 (IST)24 Aug 2019
    पहला हाफ खत्म

    पहले हाफ का खेल खत्म होने तक बेंगलुरु बुल्स ने 8 अंक की बढ़त हासिल कर ली। दूसरे हाफ में पवन कुमार और पवन पर फैंस की निगाहें होंगी।

    19:51 (IST)24 Aug 2019
    आउट हुए पवन कुमार

    नवीन कुमार और चंद्रन रंजीत दिल्ली के लिए बोनस बटोर कर टीम को वापस मैच में लाने की कोशिश कर रहे हैं। पवन कुमार आउट होकर बाहर गए।

    19:46 (IST)24 Aug 2019
    दिल्ली ऑल आउट

    बेंगलुरु बुल्स ने मैच के 11वें मिनट के अंदर ही दिल्ली को ऑल आउट कर 6 अंकों की बढ़त बना ली। दिल्ली की कोशिश यहां से वापसी करने की होगी।

    19:41 (IST)24 Aug 2019
    फॉर्म में पवन

    बेंगलुरु बुल्स को पवन कुमार सहरावत ने शानदार शुरुआत दिलाने का काम किया। दिल्ली के खिलाफ पवन ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा।

    19:38 (IST)24 Aug 2019
    दिल्ली को पहला अंक

    पवन सहरावत ने जोगिंदर नरवाल और रविंदर पहल को आउट कर दिल्ली के डिफेंस को बड़ा झटका दिया है। विशाल माने ने दिल्ली को पहला अंक दिलाया।

    19:33 (IST)24 Aug 2019
    पवन को मिला बोनस अंक

    दबंग दिल्ली ने टॉस जीतकर बेंगलुरु बुल्स को रेड के लिए आमंत्रित किया। बुल्स के पवन कुमार सहरावत ने बोनस अंक के साथ टीम का खाता खोला।

    19:24 (IST)24 Aug 2019
    बेंगलुरु बुल्स की टीम 

    रेडर : बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।
    डिफेंडर : मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।
    ऑलराउंडर : आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।

    19:10 (IST)24 Aug 2019
    दबंग दिल्ली की टीम

    रेडर : अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
    डिफेंडर : मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
    ऑलराउंडर : बलराम, मेराज शेख, विजय।