भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले जिम्बाब्वे में क्वालिफायर खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले दिन अमेरिका के क्रिकेटर गजानंद सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर सुर्खियां बंटोरी। उन्होंने यह शतक अपने पिता को समर्पित किया, जिनकी दो साल पहले मौत हो गई थी, जब गजानंद ने अमेरिका के लिए डेब्यू किया था। दिलचस्प बात यह है कि गजानंद सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा और वह वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड कप खेल चुके हैं।
गजानंद सिंह शतक लगाने के बाद काफी भावुक हो गए थे। उन्होंने हेलमेट जमीन पर फेंक दिया और दोनों बाहों को फैलाकर आसमान की तरफ देखते हुए जश्न मनाया। मैच के बाद ईएसपीएनक्रिकइंफो ने उनसे इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “मैंने ऐसा अपने पिता के लिए किया। मैं बहुत भावुक था क्योंकि दो साल पहले जब मैंने अपना वनडे डेब्यू किया था तब उनका निधन हो गया था। मेरे लिए इसका बहुत महत्व है।”
अंडर-19 स्तर पर वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया
गजानंद सिंह के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 27 एकदिवसीय मैचों में अमेरिका का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 37.95 की औसत से 835 रन बनाए हैं। उन्होंने नाबाद 101 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ एक शतक और पांच अर्द्धशतक लगाए हैं। उन्होंने अंडर-19 स्तर पर वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है। वह 2006 में वेस्टइंडीज की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। उनका जन्म गयाना में हुआ था।
अमेरिका को नहीं मिली जीत
गजानंद ने अपनी के दौरान 8 चौके और 2 छक्के लगाए। वह 109 गेंद पर 101 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि, उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 297 रन बनाए थे। अमेरिका की टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 258 रन ही बना पाई। टीम 39 से हार गई।