MS Dhoni: क्या एमएस धोनी को आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में बरकरार रख सकता है। हालांकि इसके लिए एक रास्ता है जिसके बारे में सीएसके फ्रेंचाइजी सुझाव दे रही है। सीएसके एक पुराने नियम को वापस लाने की बात कर रही है जो आईपीएल में एक दशक के भी ज्यादा समय से लागू था। हालांकि हैदराबाद फ्रेंचाइजी की मालकिन काव्या मारन ने बिना किसी का नाम लिए इस नियम को फिर से लाए जाने का विरोध किया।

सीएसके ने पुराने नियम को लाने की दी सलाह

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक बुधवार को मुंबई में आईपीएल एक दस फ्रेंचाइजियों के बीच जो बैठक हुआ थी उसमें सीएसके ने एक नियम को फिर से लागू करने की सलाह दी जो साल 2008 से लेकर 2021 तक मौजूद था। हालांकि इस नियम को बाद में टीमों के कहने पर खत्म कर दिया गया था। इस नियम के अनुसार यदि कोई खिलाड़ी पाँच या उससे अधिक वर्षों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो जाता है, तो उसे अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में टीम में रखा जा सकता है। हालांकि सीएसके के अलावा ज्यादातर फ्रेंचाइजी इस नियम को फिर से लागू करने के पक्ष में नहीं थी। वैसे अगर इस नियम को लाया जाता है तो फिर सीएसके धोनी को अपने साथ बनाए रख सकता है। धोनी ने 15 अगस्त 2020 के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी ऐसे में वो इस नियम के तहत टीम में रिटेन किए जा सकते हैं।

काव्या मारन ने किया विरोध

क्रिकइंफो के मुताबिक जब बैठक खत्म हो गई तब सीएसके के इस नियम को फिर से लाए जाने का काव्या मारन ने विरोध जताया। सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक काव्या मारन ने कहा है कि रिटायर्ड खिलाड़ी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर बनाए रखने की अनुमति देना व्यक्ति के साथ-साथ उनके वैल्यू का भी अनादर करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर नीलामी में खरीदे गए किसी अनकैप्ड खिलाड़ी को किसी पूर्व इंटरनेशनल प्लेयर जिसे की अनकैप्ड खिलाड़ी बनाया जाता है से ज्यादा भुगतान किया जाता है तो इससे गलत मिसाल कायम होगा। उनका सुझाव था कि रिटायर्ड खिलाड़ी को नीलामी का हिस्सा होना चाहिए, जहां बाजार उनकी उचित कीमत तय करेगा। यानी काव्या मारन चाहती हैं कि अगर सीएसके धोनी को रिटेन नहीं करता है तो फिर उन्हें नीलामी मे आना चाहिए।