इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मैच होता है तो हर कोई सोचता है 300 का स्कोर देखने को मिल सकता है। हो भी क्यों न? पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम ने एक ही सीजन में 3 बार 250 से ज्यादा रन बनाए हैं। टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 287 रन बनाए। इससे पहले मुंबई इंडियंस (MI)के खिलाफ 3 विकेट पर 277 रन बनाए। फिर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 266 रन बनाए।

हालांकि,जब चेज की बारी आती है तो सनराइजर्स हैदराबाद के हाथ-पांव फूल जाते हैं। 200 से ऊपर का टारगेट मिलता है तो वह हार जाती है। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाज दूसरी पारी में छाप नहीं छोड़ पाते। काव्या मारन की टीम आईपीएल 2024 में 4 मैच अबतक हारी है। इनमें से 3 मैच वह चेज करते हुए हारी है। तीनों मैच में 200 से ज्यादा रन बने थे। एक मैच वह चेज करते हुए जीती है। चेन्नई सुपर किंग्स उस मैच में 165 रन ही बना पाई थी।

200 का टारगेट चेज करते हुए हारी हैदराबाद

166 रन के टारगेट को 18.1 ओवर में चेज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दूसरी बार चेन्नई से भिड़ी तो 78 रन से हार गई। आईपीएल 2024 के 46वें मैच में रविवार (28 अप्रैल) को 213 रन का टारगेट चेज करते हुए 18.5 ओवर में 134 रन पर आउट हो गई। पिछले मैच में सनराइजर्स 207 रन का टारगेट चेज करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 35 रन से हारी थी। इसके बाद भी कमिंस ने चेन्नई के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम यह मैच भी हार गई।

सनराइजर्स खुद 287 रन बनाने के बाद मात्र 15 रन से मैच जीती

ध्यान देने वाली बात यह है कि चेन्नई की टीम पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 210 रन का टारगेट डिफेंड नहीं कर पाई थी। ऐसा भी नहीं है कि पहली पारी में 250 से ज्यादा रन बने हैं तो चेज करने वाली टीमें उसके करीब नहीं पहुंची हैं। पंजाब किंग्स (PBKS)ने कोलकाता के खिलाफ 261 रन का टारगेट चेज किया था। सनराइजर्स खुद 287 रन बनाने के बाद मात्र 15 रन से मैच जीती है। 277 रन बनाने के बाद भी वह सिर्फ 31 रन से जीती।