चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सुरेश रैना अपने असली रंग में लौट आए हैं। रविवार (22 अप्रैल) को उन्होंने उपलब्धि अपने नाम की। सीएसके के हरफनमौला खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसा कर उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है और इस मामले में बादशाहत हासिल कर ली है।

रैना के नाम इस टी-20 टूर्नामेंट में अब तक कुल 4656 रन हो गए हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली 4649 रनों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक आए हैं। वहीं, इस सूची में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस (एमआई) के कप्तान रोहित शर्मा का नाम है। उनके नाम 4345 रन दर्ज हैं।

बता दें कि रविवार को चेन्नई और हैदराबाद के बीच मैच था। टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी की थी। सीएसके ने अपनी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 182 रन बनाए थे। रैना ने इस मैच में टीम के लिए 43 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होने दो छक्के और पांच चौके जड़े थे। रैना ने इसी के साथ आईपीएल के इस सीजन में अपना पहला पचासा जमाया था।

रैना ने आईपीएल में अब तक कुल 165 मैच खेले हैं। 4656 रनों के साथ वह कुल 25 बार नाबाद रहे हैं। टी-20 टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन (नाबाद) रहा है। रैना के नाम 176 छक्के और 414 चौके दर्ज हैं। सीएसके के हरफनमौला खिलाड़ी ने अभी तक सिर्फ एक बार सैकड़ा जड़ा है, जबकि 32 बार उन्होंने अर्धशतक जमाए हैं।

आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभाल रहे गौतम गंभीर का नाम है, जिनके नाम 4213 रन दर्ज हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर (4014 रन), छठे पर केकेआर के रॉबिन उथप्पा (3897 रन), सातवें पर किंग्स-11 पंजाब के क्रिस गेल (3855 रन) और नौवें पर महेंद्र सिंह धोनी (3691) का नाम शामिल है।