इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में मंगलवार (20 मई) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के हमशक्ल ने ध्यान खींचा। धोनी के हमशक्ल को देखकर भारत के पूर्व क्रिकेटर कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू भौचक्का रह गए। उन्होंने कहा, ” अरे ये धोनी का जुड़वा भाई। मेले में खो गए थे क्या?”
कौन है धोनी का हमशक्ल शख्स
अरुण जेटली स्टेडियम में नजर आए धोनी के हमशक्ल का नाम ऋषभ मालाकार है। वह इंदौर के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार वह शुरू से ही धोनी का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं थे। जब वह 9वीं कक्षा में थे तो पड़ोस में किसी ने उन्हें एमएस धोनी कहकर पुकारा और कहा कि वह धोनी जैसा दिखते हैं।
अब चिन्नास्वामी में विराट कोहली खेलते नहीं दिखेंगे, RCB के इस मैच का बदला वेन्यू; जानें कारण
धोनी कहकर पुकारने लगता था लोग मजाक उड़ा रहे हैं
ऋषभ ने इसे लेकर कहा था, “एक शख्स ने मुझे धोनी कहकर पुकारा और यह नाम मेरे दिमाग में बैठ गया। फिर बहुत से लोग मुझे धोनी कहकर पुकारने लगे। शुरू में मुझे लगा कि वे मेरा मजाक उड़ा रहे हैं। फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं उनसे मिलता-जुलता हूं। फिर मैं धोनी का प्रशंसक बन गया।”
IPL 2025: वानखेड़े में मैच धुलने का खतरा, जानें 1-1 अंक मिलने पर मुंबई-दिल्ली में किसे होगा फायदा
धोनी जैसा दिखने के लिए ऋषभ मालाकार क्या करते हैं?
ऋषभ मलाकार ने धोनी की तरह हूबहू दिखने के लिए अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास किया। उन्होंने धोनी की चलने की शैली और उनकी तरह मुस्कुराना भी शुरू कर दिया। उन्हें अपना वजन भी बढ़ाना पड़ा। धोनी की फोटो के साथ फोटे शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर ऋषभ मलाकार के फॉलोअर्स बढ़ गए। उन्होंने बताया, “एक दोस्त ने सुझाव दिया कि मुझे उनकी तस्वीर के साथ अपनी तस्वीर भी पोस्ट करनी चाहिए। मैं बहुत अनिच्छुक था, लेकिन मेरे दोस्त ने ऐसा किया और मैं अचानक मशहूर हो गया।”