चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 गेंद रहते पांच विकेट से शिकस्त दी। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सीएसके ने सत्र का 11वां टॉस गंवाया। किसी भी टीम का एक चरण में यह सबसे ज्यादा टॉस गंवाने का रिकॉर्ड है।

 राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ पांच विकेट पर 141 रन का स्कोर ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स के लिए फॉर्म में चल रहे रियान पराग धीमे विकेट पर 35 गेंद में नाबाद 47 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा ध्रुव जुरेल ने 18 गेंद में 28 रन, यशस्वी जायसवाल ने 24, जोस बटलर ने 21 रन का योगदान दिया। सीएसके के लिए सिमरजीत सिंह ने 26 रन देकर तीन विकेट से अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। तुषार देशपांडे ने 30 रन देकर दो विकेट हासिल किये।

सीएसके के लिए सिमरजीत स्टार रहे जबकि जडेजा ने सबसे किफायती गेंदबाजी की। चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 42, रचिन रविंद्र ने 27 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने 22 रन की पारी खेली। वहीं राजस्थान के अश्विन ने 2 विकेट लिए। चेन्नई की प्लेऑफ की उम्मीदें कायम हैं।

Match Ended

Indian Premier League, 2024

Chennai Super Kings 
145/5 (18.2)

vs

Rajasthan Royals  
141/5 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 61 )
Chennai Super Kings beat Rajasthan Royals by 5 wickets

Live Updates

IPL 2024: प्लेऑफ से एक जीत दूर राजस्थान रॉयल्स

19:19 (IST) 12 May 2024
IPL 2024, CSK vs RR Live Score: चेन्नई ने राजस्थान को 5 विकेट से मात दी

चेन्नई ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराकर आसान जीत हासिल की और अपनी प्लेऑफ की उम्मीद को कायम रखा है। वहीं राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ जाने का इंतजार बढ़ गया है। उन्हें अपने अगले दो में से कोई भी एक मैच हर हाल में जीतना होगा।

19:06 (IST) 12 May 2024
Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals Live Cricket Score: समीर रिज्वी ने बैक टू बैक चौके

ट्रेंट बोल्ट ने 19वां ओवर डाला जिसकी दो गेंदों पर समीर रिज्वी ने दो चौके लगाए और मैच चेन्नई के नाम कर लिया।

19:05 (IST) 12 May 2024
IPL 2024, CSK vs RR Live Score: रविंद्र जडेजा आउट

रविंद्र जडेजा को फील्डिंग में बाधा डालने के कारण आउट करार दिए गए। 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जडेजा ने थर्ड मैन पर गेंद को खेला। दोनों ने सिंगल रन पूरा किया, ऋतुराज दूसरा रन लेने के लिए दौड़े, जडेजा ने देखा कि गेंद सैमसन के पास है तो उन्होंने अपना दिशा बदल दी, गेंद उन्हें लगी। अंपायर ने माना कि जडेजा ने जानबूझकर दिशा बदली और उन्हें आउट दे दिया।

18:54 (IST) 12 May 2024
IPL 2024, CSK vs RR: ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर जमे

15वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने 9 दिए। ओवर की पहली गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ ने कट करते हुए चौका जमाया। कप्तान एक छोर से पारी को संभालने की कोशिश में लगे हुए हैं।

18:41 (IST) 12 May 2024
IPL 2024, CSK vs RR Live Score: शिवम दुबे आउट

अश्विन ने 14वें ओवर में शिवम दुबे को आउट किया। ओवर की आखिरी गेंद पर दुबे ने लॉन्ग ऑन पर गेंद को खेला और रियान पराग को कैच दे बैठे। 11 गेंदों में शिवम दुबे ने 18 रन बनाए।

18:36 (IST) 12 May 2024
IPL 2024, CSK vs RR: नांद्रे बर्गल ने मोइन अली को आउट

राजस्थान रॉयल्स के इम्पैक्ट प्लेयर नांद्रे बर्गर ने मोइन अली को आउट करके टीम को तीसरी सफलता दिलाई। ओवर की पांचवीं गेंद पर मोइन अली ने ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन वह आवेश खान को कैच दे बैठे।

18:27 (IST) 12 May 2024
IPL 2024, CSK vs RR Live Score: चेन्नई की धीमी बल्लेबाजी

11 ओवर का खेल हो चुका है और चेन्नई ने दो विकेट खोलकर 84 रन बनाए। चेन्नई की टीम भी धीमी गति से ही बल्लेबाजी कर रही है। रचिन और डेरिल मिचेल ने बड़े शॉट्स खेले लेकिन वह टिक नहीं पाए।

18:17 (IST) 12 May 2024
IPL 2024, CSK vs RR Live Score: डेरिल मिचेल आउट

8वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने एक रन देकर डेरिल मिचेल का अहम विकेट भी हासिल किया। ओवर की 8वीं गेंद पर डेरिल मिचेल एलबीडब्ल्यू हो गए। चेन्नई की टीम को यह बड़ा झटका है क्योंकि मिचेल अच्छी लय में दिख रहे हैं। मिचेल ने 22 गेंदों में 13 रन बनाए।

17:57 (IST) 12 May 2024
Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals Live Cricket Score: डेरिल मिचेल की अटैकिंग बल्लेबाजी

संदीप शर्मा ने पांचवां ओवर डाला और 11 रन दिए। ओवर की तीसरी गेंद पर डेरिल मिचेल ने फाइन लेग पर चौका जमाया। वहीं पांचवीं गेंद पर उन्होंने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग फेंस ने चौका जमाया।

17:49 (IST) 12 May 2024
IPL 2024, CSK vs RR: अश्विन ने रचिन को पहुंचाया पवेलियन

अश्विन ने चौथा ओवर डाला। ओवर की चौथी गेंद पर रविंद्र आउट हो गए। रविंद्र ने स्लॉग स्वीप की कोशिश की और गेंद अश्विन के ही हाथों में गई। 18 गेंदों में 27 रन बनाकर रचिन लौट गए।

17:47 (IST) 12 May 2024
IPL 2024, Live Cricket Score: रचिन रविंद्र की अटैकिंग बल्लेबाजी

ट्रेंट बोल्ट ने तीसरे ओवर में 12 रन दिए। ओवर की तीसरी गेंद पर रविंद्र ने फ्लिक करके चौका लगाया। अगली गेंद पर उन्होंने थर्ड मैन पर छक्का जमाया।

17:40 (IST) 12 May 2024
Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals Live Cricket Score: ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर रचिन ने जमाया छक्का

ट्रेंट बोल्ट ने पहला ओवर डाला और चार रन दिए। इसके बाद दूसरे ओवर में संदीप शर्मा ने 12 रन दिए। ओवर की तीसरी गेंद पर रविंद्र ने डीप विकेट पर छक्का लगाया।

17:20 (IST) 12 May 2024
Live Cricket Score, IPL 2024, CSK vs RR: राजस्थान ने बनाए 141 रन

चेन्नई की धीमी पिच पर राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए। रियान पराग ने 47 रन बनाए। वहीं ध्रुव जुरेल ने 28 रन बनाए। वहीं चेन्नई की ओर से तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह ने तीन विकेट लिए।

17:17 (IST) 12 May 2024
Rajasthan Royals Live Cricket Score: तुषार देशपांडे ने आखिरी ओवर में झटके 2 विकेट

तुषार देशपांडे ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ध्रुव जुरेल को आउट किया। वहीं अगली गेंद पर शुभम दुबे भी आउट हो गए। शुभम खाता भी नहीं खोल पाए।

17:02 (IST) 12 May 2024
IPL 2024, CSK vs RR: ध्रुव जुरेल ने जमाया चौका

सिमरनजीत सिंह ने 17वें ओवर में 10 रन दिए। ओवर की पहली गेंद पर ध्रुव जुरेल ने पुल करके गेंद को स्क्वायर खेला और चौका लगाया। वहीं तीसरी गेंद पर रियान पराग ने एक और चौका जड़ दिया।

16:51 (IST) 12 May 2024
Live Cricket Score, IPL 2024, CSK vs RR: संजू सैमसन आउट

15वें ओवर में संजू सैमसन आउट हो गए। सैमसन ने मिड ऑफ पर गेंद को खेला हालांकि गेंद ज्यादा ऊंची नई गई और ऋतुराज गायकवाड़ ने कैच लपक लिया। 19 गेंदों में सैमसन 15 रन ही बना सके।

16:37 (IST) 12 May 2024
IPL 2024, CSK vs RR Live Score: रियान पराग का कैच हुआ ड्रॉप

12वें ओवर की पहली गेंद पर रियान पराग ने रिवर्स स्वीप की कोशिश की लेकिन वह शॉट सही टायमिंग के साथ नहीं मार पाए। महेष तीक्षना के पास कैच लेने का मौका था लेकिन वह चूक गए। 13वें ओवर में तीक्षना ने केवल 5 ही रन दिए।

16:30 (IST) 12 May 2024
IPL 2024, CSK vs RR: रविंद्र जड़ेजा का किफायती ओवर

10वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने पांच रन दिए। वहीं अगले ओवर में शार्दुल ठाकुर ने सात ही रन दिए। सैमसन और रियान पराग रनों की गति बढ़ाना चाहेंगे।

16:15 (IST) 12 May 2024
IPL 2024, Live Cricket Score: जोस बटलर आउट

नौवें ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर को भी पवेलियन लौटना पड़ा। बटलर स्कूप शॉट खेलने की कोशिश में थे लेकिन गेंद फाइन लेग पर गई, तुषार भागते हुए उस ओर आए और कैच लपचा। उन्होंने 25 गेंदों में 21 रन बनाए। अपनी इस पारी में दो चौके लगाए।

16:09 (IST) 12 May 2024
IPL 2024, CSK vs RR Live Cricket Score: ऋतुराज गायकवाड़ आउट

यशस्वी जायसवाल सातवें ओवर में आउट हो गए। गायकवाड़ के बल्ले के किनारे पर गेंद लगी और विकेटकीपर ऋतुराज गायकवाड़ ने कैच लपक लिया। 21 गेंदों में 24 रन बनाकर जायसवाल वापस लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया।

15:59 (IST) 12 May 2024
IPL 2024, CSK vs RR Live Score: जायसवाल ने लगाया बैक टू बैक चौके

पांचवें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने 9 रन दिए। ओवर की आखिरी दो गेंदों पर यशस्वी जायसवाल ने दो चौके लगाए।

15:54 (IST) 12 May 2024
Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals Live Cricket Score: महेष तीक्षना का महंगा ओवर

महेष तीक्षना ने चौथा ओवर डाला और 13 रन दिए। ओवर की तीसरी गेंद पर जायसवाल ने छक्का जमाया। वहीं आखिरी गेंद पर चौका लगाया। जायसवाल अटैकिंग खेल में दिखाई दे रहे हैं।

15:39 (IST) 12 May 2024
IPL 2024, CSK vs RR: तुषार देशपांडे ने दिए 3 रन

तुषार देशपांडे ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पहला डाला और तीन रन दिए। तीसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने सिंगल लिया वहीं जोस बटलर ने दो रन दिए।

15:16 (IST) 12 May 2024
IPL 2024, CSK vs RR Live Cricket Score: चेन्नई की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्षना

15:12 (IST) 12 May 2024
CSK vs RR, LIVE Updates: राजस्थान की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

15:05 (IST) 12 May 2024
CSK vs RR, LIVE Update: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। चेन्नई की टीम पहले गेंदबाजी करेगी। संजू ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह एक डिसेंट विकेट लग रहा है। हमें पता है ओस नहीं होगी। हम वही करेंगे जो अब तक किया है। हमने बात की है कि हमें क्या करना चाहिए।'

14:43 (IST) 12 May 2024
CSK vs RR, LIVE Updates: इस मैदान पर पिछला मैच हारी थी चेन्नई

इस स्थान पर आखिरी आईपीएल मैच पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। उस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162/7 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने 17.5 ओवर में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया था

14:19 (IST) 12 May 2024
CSK vs RR, LIVE Update: राजस्थान का पलड़ा भारी

राजस्थान रॉयल्स ने येलो आर्मी के खिलाफ पिछले 5 में से 4 मैच में जीत हासिल की है। सीएसके की आरआर के खिलाफ आखिरी जीत आईपीएल 2021 में आई थी। आखिरी बार ये दोनों टीमें आईपीएल 2023 के 37वें मैच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेली थीं।

13:48 (IST) 12 May 2024
CSK vs RR, LIVE Score: चेपक की पिच रिपोर्ट

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल है। शुरुआत में यह ड्राई होती है जिस कारण स्पिनर्स को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है यह स्लो होती जाती है। इस कारण बाद की पारी में बल्लेबाजी और अधिक चुनौतीपूर्ण हो जाती है।

13:35 (IST) 12 May 2024
CSK vs RR, LIVE Score: राजस्थान-चेन्नई का हेड टू हेड रिकॉर्ड

चेन्नई और राजस्थान ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 29 आईपीएल मैच खेले हैं। सीएसके ने 15 जीते हैं जबकि आरआर ने 14 जीते हैं। सीएसके का राजस्थान के खिलाफ अब तक का उच्चतम स्कोर 246 रन है। चेन्नई के खिलाफ आरआर का उच्चतम स्कोर 223 रन है।