IPL 2023,CSK vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के 17वें मैच में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आखिरी गेंद पर 3 रन से हराया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 175 रन बनाया। टीम के लिए जोस बटलर ने 52 , देवदत्त पडिक्कल ने 38 वहीं आर अश्विन और शिमरोन हेटमायर ने 30-30 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आकाश सिंह, तुषार देशपांडे, रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं मोइन अली ने एक विकेट लिया।
176 रन के टारगेट के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन ही बना पाई। आखिरी ओवर में चेन्नई को 21 रन चाहिए। महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा क्रीज पर थे। संदीप शर्मा गेंदबाज थे। उन्होंने दो वाइड से शुरुआत की। इसके बाद धोनी ने दो छक्का लगाया। संदीप शर्मा ने वापसी की और आखिरी 3 गेंद पर 3 रन ही बने। इस तरह धोनी बतौर चेन्नई के कप्तान 200वें मैच में जीत नहीं दिला पाए। राजस्थान ने चेन्नई को चेपक में दूसरी बार हराया। इससे पहले दिवंगत शेन वॉर्न की कप्तानी में सीएसके को 23 मई 2008 को हराया था। 15 साल बाद उसे जीत मिली।
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच का बॉल टू बॉल अपडेट्स
Indian Premier League, 2023
Chennai Super Kings
172/6 (20.0)
Rajasthan Royals
175/8 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 17 )
Rajasthan Royals beat Chennai Super Kings by 3 runs
IPL 2023,Chennai Super Kings (CSK) vs Rajasthan Royals (RR): महेंद्र सिंह धोनी कs चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर 200वें मैच में मिली हार।
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडु, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मगाला, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, अहय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथिसा पथिराना, महीश तीक्षणा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, तुषार देशपांडे।
महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 3 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में 5वें नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स की टीम 3 में से 2 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है।
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने महेंद्र सिंह धोनी को चेपक स्टेडियम में सम्मानित किया। धोनी आज बतौर चेन्नई के कप्तान 200वां मैच खेलेंगे। इस खास अवसर पर श्रीनिवासन ने उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसपर थाला 200 लिखा है।
Salute the King and whistle for his 2️⃣0️⃣0️⃣th as Thala!#Thala200 #WhistlePodu ?? pic.twitter.com/UCZ5GpaBhb
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 12, 2023
सुनील गावस्कर चाहते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस खास मैच में बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आएं। सुनील गावस्कर ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि एमएस धोनी बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आएंगे, ताकि उन्हें 2-3 ओवर अधिक खेलने को मिले। वह बड़ी पारियां खेलने में माहिर हैं।’
आईपीएल 2023 में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच महेंद्र सिंह धोनी और सीएसके के लिए खास होगा। धोनी सीएसके के कप्तान के तौर पर 200वां मैच खेलेंगे।
IPL 2023,Chennai Super Kings (CSK) vs Rajasthan Royals (RR): शानदार फॉर्म में चल रहे राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से उसके गढ चेपॉक स्टेडियम पर होगा जिसमें उसके धुरंधर स्पिनरों से निपटने की चुनौती आसान नहीं होगी । इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान बटलर और भारत के युवा बल्लेबाज जायसवाल दो दो अर्धशतक जमा चुके हैं । बटलर का स्ट्राइक रेट 180.95 और जायसवाल का 164.47 रहा है । रॉयल्स ने अभी तक तीन में से दो मैच गुवाहाटी में खेले जहां उन्हें सपाट पिच मिली । हैदराबाद की पिच भी बल्लेबाजों की मददगार थी । अब चेन्नई में पिच धीमे गेंदबाजों की मददगार होगी । ऐसे में टॉस की भूमिका अहम होगी क्योंकि इस पिच पर 170 या 175 रन के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा । खास तौर पर जब सामने मोईन अली, रविंद्र जडेजा और मिशेल सेंटनेर जैसे गेंदबाज हों । तीनों अभी तक तीन मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं और उनका इकॉनामी रेट बहुत शानदार रहा है । मोईन ने दो मैचों में 6 . 50 की औसत से गेंदबाजी की जबकि जडेजा और सेंटनेर ने भी प्रति ओवर सात से कम रन दिये हैं ।
