IPL 2025, CSK vs RCB: आरसीबी को इस सीजन का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को खेलना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेपक में खेला जाएगा और आरसीबी के लिए सीएसके को यहां पर हराना आसान नहीं होने वाला है। आरसीबी ने पिछले 17 साल से सीएसके को इस मैदान पर नहीं हराया है ऐसे में रजत पाटीदार के लिए चुनौती काफी बड़ी है।
इस सीजन की बात करें तो आरसीबी ने अपनी शुरुआत अच्छी की थी और पहले मैच में केकोआर को 7 विकेट से हराया था। पहले मैच में जीत के बाद आरसीबी के हौसले जरूर बुलंद होंगे, लेकिन सीएसके ने भी सीजन की शुरुआत मुंबई को हराते हुए की थी और अपने घरेलू मैदान पर ये टीम बेहद खतरनाक है। इस स्थिति में आरसीबी को अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के खिलाफ मैदान पर उतरने की जरूरत है।
भुवनेश्वर कुमार की होगी वापसी
सीएसके के खिलाफ माना जा रहा है कि आरसीबी टीम की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है जो पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। चोट के कारण भुवी केकेआर के खिलाफ नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह टीम में रसिख सलाम को मौका दिया गया था। चेपक में स्पिनर्स को मदद मिलती है ऐसे में आरसीबी एक अतिरिक्त स्पिनर को मैदान पर उतार सकता है।
यश दयाल हो सकते हैं टीम से बाहर
सीएके के विरुद्ध आरसीबी अपनी प्लेइंग इलेवन में यश दयाल की जगह स्पिनर मोहित राठी को शामिल कर सकती है। मोहित के टीम में आने के बाद इस टीम के पास सुयश शर्मा और क्रुणाल पंड्या भी होंगे यानी 3 स्पिनर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं लियाम लिविंगस्टोन भी स्पिन गेंदबाजी कर लेते हैं ऐसे में इस टीम के पास स्पिन के रूप में 4 विकल्प होंगे। आरसीबी इस मैच के लिए अपनी बैटिंग लाइनअप में शायद ही कोई बदलाव करे। हालांकि देवदत्त पडीक्कल पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि वो खुद को साबित नहीं कर पा रहे हैं।
मुंबई के खिलाफ आरसीबी की संभावित टीम
विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, मोहित राठी।