CSK vs KKR IPL 2024: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर आईपीएल 2024 में अपने पहली तीन मैच जीत चुकी है और चौथे लीग मैच में इस टीम का सामना सीएसके के साथ होना है। सीएसके को पहले 4 मैचों में से 2 मैच गंवाने पड़े हैं यानी ये टीम वापसी के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही है तो वहीं केकेआर अंकतालिका में अपनी जगह को और मजबूत करने के लिए लगातार चौथे मैच को जीतना चाहेगी।

वैसे दोनों टीमों को देखा जाए तो इनमें स्टार खिलाड़ियों की कमी कहीं से भी नहीं दिखती, लेकिन कब किसे जीत मिले और किसे हार इसको लेकर भी कुछ नहीं कहा जा सकता है। वैसे केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर का मानना है कि सीएसके में शामिल एमएस धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं जो अंत तक हार नहीं मानते साथ ही वो मैच को फिनिश करने की पूरी ताकत रखते हैं। धोनी के रहते सीएसके को हराना आसान नहीं है और गौतम गंभीर को इसकी चिंता सता रही है।

धोनी कभी हार नहीं मानते

केकेआर को सीएसके से किस तरह की चुनौती मिल सकती है इसके बारे में बात करते हुए गंभीर ने कहा कि एमएस धोनी और उनकी टीम को कभी भी कम नहीं आंका जा सकता है। धोनी एक फिनिशर के रूप में बेजोड़ हैं और उनकी यह क्षमता अब तक बनी हुई है। धोनी को मात देने के लिए उन्होंने केकेआर के खिलाड़ियों को अपने बेहतरीन कौशल को बनाए रखने की क्षमता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मैंने आईपीएल में इसका आनंद उठाया क्योंकि मुझे पता था कि एमएस के पास टैक्टिकल माइंडसेट है। तकनीकी तौर पर वो शानदार हैं और उन्हें पता था कि स्पिनरों को किस तरह से नियंत्रित करना है और उस वक्त किस तरह से फील्डिंग सेट करनी है साथ ही वो कभी हार नहीं मानता। उन्होंने नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी की है और हमें पता है कि जब तक वो वहां यानी क्रीज पर हैं वो खेल खत्म कर सकते हैं।

धोनी के स्तर तक पहुंचना मुश्किल

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि मैं जीतना चाहता हूं। मैं पूरी तरह के क्लीयर हूं और धोनी मेरे दोस्त हैं, आपसी सम्मान या अन्य चीजें उनके लिए बनी रहेगी, लेकिन जब मैं कप्तानी कर रहा होता था और वो अपनी टीम के लिए कप्तानी कर रहे होते थे तो सबकुछ अलग होता था। अगर आप धोनी से भी पूछेंगे तो उनका भी यही जवाब होगा, लेकिन ये बात जीतने के बारे में है। एमएस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं और मुझे नहीं लगता है कि कोई उस स्तर तक पहुंच सकता है। तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतना बहुत ही बड़ी बात है।