CSK vs DC IPL 2024: आईपीएल 2024 के 13वें मैच में सीएसके के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन की पारी खेली। दिल्ली के लिए ओपनर पृथ्वी शॉ (43 रन) और डेविड वॉर्नर (52 रन) की पारी खेली और पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 93 रन की साझेदारी हुई।

इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने इस सीजन के तीसरे मैच में अपना पहला अर्धशतक (51 रन) वापसी के बाद लगाया और टीम के स्कोर को 191 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। पंत ने इस मैच में अर्धशतक लगाकर श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा तो डेविड वॉर्नर ने अपने टी20 क्रिकेट में 110वीं 50 प्लस की पारी खेली और क्रिस गेल को पीछे छोड़ा।

ऋषभ पंत ने तोड़ा श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड

इस मैच में पंत ने 32 गेंदों पर 3 छ्क्के और 4 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली और यह आईपीएल में दिल्ली की तरफ से उन्होंने 17वीं बार 50 प्लस की पारी खेली। इस पारी के बाद पंत ने श्रेयस को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने दिल्ली के लिए 16 बार यह कमाल किया था। दिल्ली के लिए इस लीग में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने अब तक 24 बार ऐसा किया है।

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर

24 – डेविड वार्नर
18 – शिखर धवन
17 – ऋषभ पंत
16 – श्रेयस अय्यर
16 – वीरेंद्र सहवाग
13 – पृथ्वी शॉ

डेविड वॉर्नर ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा

डेविड वॉर्नर ने इस मैच में 35 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेली और क्रिस गेल की बराबरी कर ली, लेकिन उन्हें इस मामले में पीछे भी छोड़ा। टी20 में यह वॉर्नर का 110वां 50 प्लस स्कोर था और गेल ने भी टी20 में इतनी ही बार 50 प्लस की पारी खेली थी। वहीं वॉर्नर ने अपना 110वां 50 प्लस स्कोर 372वीं पारी में पूरा किया जबकि गेल ने ये कमाल 455वीं पारी में किया था। यानी वॉर्नर ने गेल से कम पारियों में अपना 110वां 50 प्लस स्कोर बनाया।

टी20 में सर्वाधिक 50+ स्कोर (पारी)

110 – डेविड वॉर्नर (372)
110 – क्रिस गेल (455)
101 – विराट कोहली (362)
98 – बाबर आजम (280)
86 – जोस बटलर (382)
85 – एरोन फिंच (380)
84 – एलेक्स हेल्स (446)
83 – शोएब मलिक (503)
81 – रोहित शर्मा (415)