CSK vs DC IPL 2024: ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में अपने पहले दो मैच गंवा चुकी है। अब दिल्ली को अपना तीसरा लीग मैच ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। इस मैच में दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ टीम के लिए ओपन करेंगे या नहीं इसके बारे में डीसी के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बताया। पृथ्वी शॉ को दिल्ली ने अपने पहले दो लीग मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था।

पृथ्वी शॉ ओपनिंग करेंगे या नहीं

पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ के बारे में बात करते हुए कहा कि वह निश्चित रूप से इसके लिए जोर दे रहे हैं और पिछले कुछ हफ्तों में कड़ी मेहनत की है। हमारी टीम पहले मैच में एनरिच नार्खिया के बिना ही तैयार हो गई थी और इसकी वजह से हमें चार विदेशी बल्लेबाजों को टीम में शामिल करने का मौका मिल गया था। इसके बाद हमने मिचेल मार्श से ओपनिंग करवाने का फैसला किया और पृथ्वी शॉ को टीम से बाहर रखना पड़ा। पृथ्वी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम प्रैक्टिस के दौरान देखेंगे कि नेट्स में वह कितनी अच्छी तरह से खेल रहे हैं और अगर वह प्रभावित कर पाते हैं तो हम निश्चित रूप से उनके चयन पर विचार करेंगे।

सीएसके के खिलाफ मैच से पहले पोंटिंग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम पहली जीत दर्ज करने में सफल होगी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम सीएसके के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे साथ ही मुझे यकीन है कि रिजल्ट हमारे हक मे होगा। आपको बता दें कि दिल्ली अपने पहले दो मैच गंवा चुकी है और रिकी भुई को शीर्ष में मौका देने का टीम का फैसला अब तक सही नहीं रहा है। पहले 2 मैचों में उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाए हैं ऐसी स्थिति में दिल्ली शायद अब पृथ्वी शॉ से ओपनिंग करवाते हुए मार्श को तीसरे क्रम पर आजमाए।