CSK Team 2024 Match Schedule, Timings, Players List, Playing 11, Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है। इस लेख में आप जान सकते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले कब-कब और किस-किस टीम के साथ हैं। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के फुल स्क्वॉड और उसकी अंकतालिका की ताजा स्थिति के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

आईपीएल के 17वें सीजन का पहला मैच पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है। चेन्नई सुपर किंग्स की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है। चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की अगुआई में 5 बार आईपीएल ट्रॉफी (2010, 2011, 2018, 2021, 2023) जीती है। आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 51.69 के औसत और 139.70 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 672 रन बनाए थे।

CSK Team 2024 Match Schedule, Timings, Venues

आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से होगी। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 की चैंपियन है।

तारीखदिनटीमेंशहरमैदानसमय
22 मार्च 2024शुक्रवारचेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरचेन्नईएमए चिदंबरम स्टेडियमरात 8:00 बजे
26 मार्च 2024मंगलवारचेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस</td>चेन्नईएमए चिदंबरम स्टेडियमशाम 7:30 बजे
31 मार्च 2024रविवारचेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्सविशाखापत्तनमडॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियमशाम 7:30 बजे
05 अप्रैल 2024शुक्रवारचेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबादहैदराबादराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियमशाम 7:30 बजे

CSK Team 2024 Players List, Full Squad

चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वॉड में 24 खिलाड़ी हैं। इसमें से 7 विदेशी खिलाड़ी हैं। विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 3 न्यूजीलैंड के हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स में एमएस धोनी के अलावा अरावेल्ली अवनीश भी शामिल हैं।

खिलाड़ीदेशरोल
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान)भारतविकेटकीपर बल्लेबाज
अरावेल्ली अवनीशभारतविकेटकीपर बल्लेबाज
मोईन अलीइंग्लैंडऑलराउंडर
दीपक चाहरभारतगेंदबाज
मुकेश चौधरीभारतगेंदबाज
तुषार देशपांडेभारतगेंदबाज
शिवम दुबेभारतऑलराउंडर
ऋतुराज गायकवाड़भारतबल्लेबाज
राजवर्धन हंगरगेकरभारतगेंदबाज
रविंद्र जडेजाभारतऑलराउंडर
अजय मंडलभारतऑलराउंडर
डेरिल मिचेलन्यूजीलैंडऑलराउंडर
मथीशा पथिरानाश्रीलंकागेंदबाज
अजिंक्य रहाणेभारतबल्लेबाज
मुस्तफिजुर रहमानबांग्लादेशगेंदबाज
शेख रशीदभारतबल्लेबाज
रचिन रविंद्रन्यूजीलैंडऑलराउंडर
समीर रिजवीभारतबल्लेबाज
मिचेल सैंटनरन्यूजीलैंडऑलराउंडर
निशांत सिंधुभारतऑलराउंडर
सिमरजीत सिंहभारतगेंदबाज
प्रशांत सोलंकीभारतगेंदबाज
शार्दुल ठाकुरभारतऑलराउंडर
महेश तीक्षणाश्रीलंकागेंदबाज

CSK Team 2024 Points Table

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 में ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद अंक तालिका में नंबर 2 पर रही थी। उसने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर खिताब जीता।

टीममैच खेलेजीतेहारेबेनतीजानेट रनरेटअंक
चेन्नई सुपर किंग्स