IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने अभियान की शुरुआत चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ करेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा और दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वो सीजन की शुरुआत जीत के साथ करें।

मुंबई के खिलाफ सीएसके टीम ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी और वो लगातार दूसरे सीजन में इस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ऋतुराज पर अपनी टीम को धोनी की तरह से सफल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी और वो मुंबई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। मुंबई के खिलाफ सीएसके को अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना होगा और वो अंतिम ग्यारह क्या हो सकती है इसके बारे में बात करते हैं।

ऋतुराज-कॉनवे कर सकते हैं पारी की शुरुआत

सीएसके टीम में डेवोन कॉनवे की वापसी हो चुकी है जो साल 2023 में इस टीम के लिए चोट की वजह से खेलने से चूक गए थे। कॉनवे की वापसी होने के बाद इस बात की संभावना है कि रचिन रविंद्र को बेंच पर बैठकर इंतजार करना पड़े। मुंबई के खिलाफ कॉनवे के साथ कप्तान ऋतुराज पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं तोवहीं राहुल त्रिपाठी तीसरे नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं जो बेहद आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाते हैं।

पांचवें नंबर पर खेलेंगे शिवम दुबे

मुंबई के खिलाफ चौथे नंबर के लिए विजय शंकर और दीपक हुड्डा में प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है, लेकिन हाल ही में घरेलू सीजन में विजय का बल्ले से अच्छा प्रदर्शन रहा था ऐसे में वो बाजी मार सकते हैं। शिवम दुबे पिछले कुछ सीजन से सीएसके के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वो फिर से 5वें नंबर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। सैम करन को इस बार सीएसके ने अपनी टीम में शामिल किया था और संभावना है कि इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाए।

एक दशक बाद सीएसके के लिए खेलेंगे अश्विन

रविंद्र जडेजा सीएसके टीम का मुख्य हिस्सा कई साल से रहे हैं और वो सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए दिख सकते हैं। वहीं टीम के पूर्व कप्तान व विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी 8वें नंबर पर खेल सकते हैं। धोनी पिछले कुछ सीजन से इसी नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं। अश्विन की एक दशक के बाद सीएसके में वापसी हुई है और वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं तो वहीं 10 करोड़ में खरीदे गए अफगानिस्तान के नूर अहमद टीम की स्पिन अटैक को और मजबूत करते नजर आ सकते हैं। टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान मथिसा पथिराना के हाथों में होगी तो वहीं खलील अहमद इम्पैक्ट स्बस्टीट्यूट हो सकते हैं।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, सैम करन, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मथिसा पथिराना, खलील अहमद (इम्पैक्ट सब.)।

यहां देखें पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, शहर और टीमों की पूरी डिटेल्स
ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल