चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास की सबसे कामयाब टीम है। वह अब तक पांच बार खिताब जीत चुकी है। टीम के थाला महेंद्र सिंह धोनी और थालापाती रविंद्र जडेजा का इस कामयाबी में खास रोल है। आईपीएल में फिलहाल काफी समय है टीम इंडिया भी ब्रेक पर है। इस बीच रविंद्र जडेजा और धोनी की खेतों में घूमते हुए तस्वीर वायरल हुई।

चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर की तस्वीर

चेन्नई सुपर किंग्स ने इंस्टाग्राम पर मंगलवार को तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में रविंद्र जडेजा खेतों के बीच सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं वहीं तस्वीर के बैकग्राउंड में महेंद्र सिंह दोनी नजर आ रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘थाला और थालापति को खेतों में एक साथ इमेजिन कीजिए।’

तस्वीर को किया गया एडिट

यह तस्वीर असली नहीं है। इसे एडिट किया गया है। ऑरिजनल तस्वीर में रविंद्र जडेजा अकेले तस्वीर ले रहे हैं। हालांकि इस तस्वीर में एडिट करके महेंद्र सिंह धोनी को भी डाल दिया। फैंस को भी मालूम है कि यह असली तस्वीर नहीं है। इसके बावजूद उन्हें यह विचार पसंद आया।