CSK vs RCB IPL 2024: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स को अपना आखिरी लीग मैच आरसीबी के खिलाफ खेलना है। ये मैच सीएसके लिए करो या मरो का मुकाबला है। इस मैच में जीत के साथ ही सीएसके प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, लेकिन इस मैच में मिली हार ऋतुराज गायकवाड़ की टीम को प्लेऑफ की होड़ से बाहर कर सकता है।

आरसीबी के खिलाफ होने वाले इस अहम मुकाबले से पहले सीएसके टीम के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आई और वो ये कि टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर दीपक चाहर फिट हो गए हैं। दीपक चाहर गुरुवार को नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए भी नजर आए। दीपक चाहर टीम के लिए अहम हैं और गेंदबाजी करने के साथ-साथ वो निचले क्रम पर बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। फिलहाल सीएसके के पास अच्छे गेंदबाजों की कमी साफ तौर पर नजर आ रही है और ऐसे में दीपक चाहर पूरी तरह से लय में आ जाते हैं तो ये टीम के लिए काफी अच्छा होगा।

नेट्स पर अभ्यास करते नजर आए दीपक चाहर

सीएसके की टीम को अपना 14वां लीग मैच 18 मई को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है। इस मैच से पहले यानी गुरुवार को टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर नेट्स पर जमकर अभ्यास करते हुए नजर आए। दीपक चाहर को इस तरह से गेंदबाजी करता देखकर लग रहा है कि वो फिट हो गए हैं और आरसीबी के खिलाफ अहम मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका दिया जा सकता है। दीपक चाहर ने इस सीजन में सीएसके के लिए आखिरी लीग में एक मई को पंजाब किंग्स के लिए खेला था और इस मैच में उन्होने सिर्फ 2 गेंदें फेंकी थी और फिर इंजरी की वजह से मैच नहीं खेल पाए थे। इसके बाद वो तीन मैचों से बाहर रहे हालांकि इन तीनों मैचों में चेन्नई को दो मैचों में जीत मिली।

अब आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए अगर दीपक को टीम में शामिल किया जाता है तो उनका अनुभव और उनकी बेहतरीन गेंदबाजी टीम के तेज अटैक को और मजबूत करेगी। दीपक चाहर ने इस सीजन में अब तक सीएसके के लिए कुल 8 मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 5 विकेट लिए हैं। इस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर 28 रन देकर 2 विकेट रहा है। वहीं सीएसके की बात करें तो इस टीम ने अब तक खेले 13 मैचों में 7 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 6 मैचों में उसे हार मिली है। इस टीम के अभी 14 अंक हैं और उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी के खिलाफ मैच जीतना ही होगा।