मैदान में जब कोई मुकाबला चल रहा होता है तो स्टेडियम में बैठे दर्शक अपनी टीम का सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं लेकिन आपसे कोई कहे कि जिस टीम का खिलाड़ी मैदान में मौजूद हो और उसी देश के प्रशंसक उसको लेकर हूटिंग करें तो आपको थोड़ी हैरानी जरूर होगी, लेकिन ऐसा ही एक वाकया भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन मेलबर्न के मैदान पर देखने को मिला। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों ने इस मैच में मिशेल मार्श को लेकर जमकर हूंटिग की जिसकी बाद में टीम के साथी खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने आलोचना भी की है।

इस हूटिंग के पीछे वजह भी चौंकाने वाली है, दरअसल इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव देखने को मिला था और स्थानीय खिलाड़ी हैंड्सकांब की जगह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के मार्श को टीम में तरजीह दी गई थी, जिसको लेकर दर्शक नाखुश दिखे और मार्श के लिए जमकर आलोचना की और हूंटिंग भी की। हालांकि पहले दिन के खेल के बाद इसकी आलोचना करते हुए ट्रेविस हेड ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। मिशेल ने अच्छी गेंदबाजी की थी किसी भी खिलाड़ी के लिए इस तरह का बर्ताव सही बात नहीं है। हेड ने कहा कि कुछ दिन पहले ऐसी ही हरकत विराट कोहली के लिए भी हुई थी लेकिन ये नहीं होना चाहिए।

एसपीएन क्रिकइन्फो की मानें तो , ‘मार्श की हूटिंग के लिए दर्शकों को उकसाने के लिए फेसबुक पर एक पेज भी तैयार किया गया था। हालांकि मार्श ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में सबसे किफायती साबित हुए। उन्होंने 15 ओवरों में केवल 23 रन दिए। इस मुकाबले की अगर बात करें तो भारत ने पहली पारी में 443 रन बनाकर अपनी पारी की घोषणा कर दी है। पुजारा ने इस मैच में कमाल का शतक जड़ा है। अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर पहली इनिंग में अच्छी बल्लेबाजी करने का दबाव है।