Cristiano Ronaldo Al Nassar: कुछ समय पहले ऐसी खबरें आ रही थी स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरोप लौट सकते हैं लेकिन अब इस खिलाड़ी ने साफ कर दिया कि वह अगले सीजन तक अल नस्र के साथ ही रहने वाला है। इसके साथ ही रोनाल्डो ने यह भी कहा कि अगर लियोनल मेसी और करीब बेंजमा सऊदी अरब आते हैं तो वह उनका स्वागत करेंगे।

रोनाल्डो के वापस लौटने की आईं थी खबरें

खबरें आईं थी कि रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जीना रोड्रिग्ज भी स्पेन की राजधानी में वापसी के लिए तरस रही हैं, जहां दोनों की मुलाकात हुई थी। रोनाल्डो खुद भी वापस लौटना चाहते हैं और इसी कारण रियाल मैड्रिड से फिर से जुड़ने के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि रोनाल्डो ने इस सभी रिपोर्ट्स को अफवाह बताया है। रोनाल्डो पिछले साल तक मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़े हुए थे। हालांकि क्लब और रोनाल्डो के रिश्तों के बीच काफी तनाव आ गया। रोनाल्डो ने काफी विवाद के बाद क्लब से अलग होने का फैसला ले लिया था।

अल-नस्र में ही रहेंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो

पुर्तगाल का यह खिलाड़ी इस साल की शुरुआत में ही अल नस्र से जुड़ा था। रोनाल्डो ने सऊदी प्रीमियर लीग को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि यह लीग बहुत अच्छी है, मेरे पास यहां आगे बढ़ने के काफी मौके हैं। यहां अच्छी टीमें और अच्छे क्लब हैं। उन्हें बस इंफास्ट्रक्सर में सुधार की जरूरत है। छोटी चीजों में बदलाव की जरूरत है लेकिन मैं बहुत खुश हूं और यही रहूंगी।’

करीम बेंजमा और लियोनल मेसी भी जुड़ सकते हैं सऊदी अरब क्लब से

रोनाल्डो के बाद अर्जेंटीना के लियोनल मेसी और रियाल मैड्रिड के पूर्व खिलाड़ी करीम बेंजमा की भी सऊदी अरब क्लब से जुड़ने से की रिपोर्ट्स आ रही हैं। इस बारे में सवाल करने पर रोनाल्डो ने कहा, ‘उनका यहां स्वागत है। लीग में सुधार होगा।’ मेसी के अल-हिलाल के जुड़ने की खबरें हैं वहीं करीब बेंजमा का अल-इतिहाद से जुड़ना लगभग तय है।