फुटबॉल (Football) फैंस (Fans) को जल्द ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और लियोनल मेसी (Lionel Messi) के बीच मैदान पर भिड़ंत देखने को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सऊदी अरब (Saudi Arabia) के क्लब अल हिलाल (Al Hilal) ने लियोनेल मेसी को अपनी टीम में शामिल करने में रुचि जाहिर की है। अल हिलाल (Al Hilal) लियोनल मेसी (Lionel Messi) को क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की कमाई से डेढ़-गुनी कीमत पर खरीदने के लिए तैयार है।

अल हिलाल (Al Hilal) क्रिस्टियानो रोनाल्डो के क्लब अल-नासर एफसी (Al-Nassr FC) का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो पिछले महीने ही अल-नासर (Al-Nassr) में शामिल हुए थे। अल-नासर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ सालाना 200 मिलियन यूरो (लगभग 1800 करोड़ रुपए) में करार किया है।

बार्का यूनिवर्सल की रिपोर्ट के अनुसार, अल हिलाल लियोनल मेसी (Lionel Messi) को अपनी टीम में शामिल करने के लिए प्रति सीजन 300 मिलियन डॉलर (करीब 2500 करोड़ रुपए) की ब्लॉकबस्टर डील की पेशकश कर सकता है। डेलीमेल की एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अल-हिलाल (Al Hilal) के साथ बातचीत करने के लिए लियोनेल मेसी के पिता (Father) जॉर्ज (Jorge) इस समय रियाद में हैं।

रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और मेसी (Lionel Messi) के बीच जारी रह सकती है प्रतिद्वंंद्विता (Rivalry)

यदि यह कदम अमल में आता है तो क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सऊदी अरब (Saudi Arabia) चले जाने के बाद भी मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) के पूर्व फॉरवर्ड (Forward) और लियोनल मेसी के बीच जीवन भर चलने वाली प्रतिद्वंद्विता को जारी रखने में मदद करेगा। उल्लेखनीय है कि लियोनल मेसी इस समय सऊदी अरब (Saudi Arabia) के टूरिज्म एंबेसडर (Tourism Ambassador) भी हैं।

अभी पेरिस सेंट जर्मेन फुटबॉल क्लब (Paris Saint-Germain Football Club) का हिस्सा हैं लियोनल मेसी (Lionel Messi)

लियोनल मेसी अभी पेरिस सेंट जर्मेन क्लब का हिस्सा हैं। लियोनल मेसी को पेरिस सेंट जर्मेन की ओर से 19 जनवरी 2023 को अल-नासर के खिलाफ एक दोस्ताना मैच भी खेलना है। हालांकि, क्रिस्टियानो रोनाल्डो उस मैच में अल-नासर को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे, क्योंकि तकनीकी कारणों से उन्हें नए क्लब से डेब्यू करने के लिए 22 जनवरी 2023 तक इंतजार करना होगा।