UEFA Champions League के प्री-क्वार्टरफाइनल में इटली के क्लब युवेंटस को पुर्तगाल के क्लब पोर्टो के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। राउंड-16 के दूसरे लेग के मुकाबले में मंगलवार को देर रात (9 मार्च) युवेंटस ने पोर्ट को 3-2 से हरा दिया, लेकिन पहले लेग में मिली 1-2 से हार के कारण फाइनल स्कोर 4-4 हो गया। पोर्टो ने विपक्षी यानि युवेंटस के मैदान पर ज्यादा गोल किए और अवे गोल नियम के आधार पर वह विजयी हो गया।
इस मैच के दोनों लेग में दुनिया के टॉप खिलाड़ी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जलवा देखने को नहीं मिला। फोर्ब्स पत्रिका द्वारा सितंबर 2020 में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, युवेंटस की ओर से खेलने वाले रोनाल्डो को सैलरी के तौर पर सलाना 510 करोड़ रुपए मिलते हैं। रोनाल्डो दोनों लेग में एक भी गोल नहीं कर सके। यहां तक कि दूसरे लेग के मुकाबले में उनकी एक गलती युवेंटस पर भारी पड़ गई। मैच में पोर्टो ने ओलिविएरा के गोल से पहले हाफ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद दूसरे हाफ में फेड्रिको किएसा ने दो गोल कर टीम को आगे कर दिया।
Ronaldo gifting Porto their ticket to the UCL quarter finals. His greatest ever contribution to Portuguese football. pic.twitter.com/n2ul9SFBt5
— MC (@CrewsMat19) March 9, 2021
ओलिविएरा को 115वें मिनट (एक्स्ट्रा टाइम में) में फ्री-किक मिल गया। युवेंटस ने तीन खिलाड़ियों को उनके शॉट को रोकने के लिए सामने वॉल के तौर पर कड़ा किया। इनमें रोनाल्डो भी थे। ओलिविएरा ने शॉट मारा और रोनाल्डो पीछे की ओर मुड़ते हुए उछले, लेकिन गेंद उनके पैरों के नीचे से निकल गई। गोलकीपर सेंसी उसे रोक नहीं पाए। पोर्टो का युवेंटस के मैदान पर यह दूसरा गोल था और दोनों लेग के मुकाबले को मिलाकर उसने स्कोर 4-4 कर दिया। युवेंटस को इसके बाद गोल करने का मौका नहीं मिला। पोर्टो अवे गोल के आधार पर क्वार्टरफाइनल में अपना स्थान पक्का करने में सफल रहा।
पिछले 15 साल में यह पहला मौका है जब रोनाल्डो लगातार दो सीजन में क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे हैं। वे इस टूर्नामेंट के इतिहास सबसे सफल खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा 134 गोल किए हैं। दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना और बार्सिलोना के लियोनल मेसी हैं। मेसी ने 119 गोल दागे हैं। युवेंटस पिछले तीन साल से क्वार्टरफाइनल में नहीं पहुंच सका है। रोनाल्डो के आने से पहले वह चार साल में दो बार फाइनल खेलने में सफल रहा था।