Cristiano Ronaldo’s Friend Gareth Bale Retired: क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के दोस्त और इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर गैरेथ बेल (Gareth Bale) ने संन्यास का ऐलान किया। यूनाइटेड किंगडम के कार्डिफ (Cardif) में 16 जुलाई 1989 को पैदा हुए गैरेथ बेल ने 9 जनवरी 2023 को अपने 17 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर को विराम दिया। गैरेथ बेल ने अपने करियर के दौरान पांच बार चैंपियंस लीग, तीन बार ला लिगा का खिताब जीता।
गैरेथ बेल (Gareth Bale) ने 2019 में चैंपियंस लीग (Champions League) की ट्रॉफी जीतने के बाद एम्मा राइस-जोंस (Emma Rhys-Jones) से शादी की थी। गैरेथ बेल ने इससे पहले करीब 16 साल तक एम्मा राइस-जोंस को डेट किया। गैरेथ जब हाईस्कूल (High School) में थे तब से वह एम्मा राइस-जोंस को डेट कर रहे थे। हालांकि, गैरेथ बेल ने जुलाई 2016 में एम्मा से सगाई (Engagement) की थी।
गैरेथ बेल ने 2016 में सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए फैंस (Fans) को अपनी सगाई (Engagement) की जानकारी दी थी। गैरेथ बेल (Gareth Bale) ने लिखा था, ‘उसने हां कह दिया। यह एक बर्थडे वीकंड है, जिसे मैं लंबे समय तक नहीं भूलूंगा …।’
शादी से पहले बने थे 2 बेटे और एक बेटी के पिता
गैरेथ शादी (Marriage) से पहले ही 3 बच्चों के पिता बन चुके थे। एम्मा ने 21 अक्टूबर 2012 को अपने पहले बेटे एल्बा वॉयलेट (Alba Violet) को जन्म दिया था। एम्मा ने 22 मार्च 2016 को बेटी नावा वैलेंटिना (Nava Valentina) को जन्म दिया। गैरेथ बेल दूसरे बेटे के पिता तब जब 8 मई 2018 को एम्मा ने बेटे एक्सल (Axel) को जन्म दिया।
एम्मा ने गैरेथ से शादी के बाद बेटी शैन्डर (Xander) को जन्म दिया। बता दें कि गैरेथ बेल और एम्मा राइस-जोंस बचपन में ललनिशेन (Llanishen) में एकदूसरे के घरों के पास ही रहते थे। दोनों के घरों के बीच कुछ मील की दूरी थी।
गैरेथ बेल (Gareth Bale) 3 बार फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) का बने हिस्सा
गैरेथ बेल ने वेल्स (Wales) की ओर से तीन बार फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में भी हिस्सा लिया। गैरेथ बेल ने चैंपियंस लीग (Champions League) की सभी ट्रॉफियां रियल मैड्रिड (Real Madrid) की ओर से खेलते हुए जीतीं।
गैरेथ बेल रियल मैड्रिड के लिए 2013 से 2022 तक खेले। इन नौ वर्षों के दौरान गैरेथ बेल ने रियल मैड्रिड के लिए 16 ट्रॉफियां जीतीं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) 2009 से 2018 तक रियल मैड्रिड का हिस्सा रहे थे।