आईपीएल-10 के बारिश से प्रभावित एलिमिनेटर मुकाबले में गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर सात विकेट से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है, जहां उसका सामना मुंबई इंडियंस से होगा। सनराइजर्स की पारी खत्म होने के तुरंत बाद बारिश आ गई, जिसके कारण तीन घंटे से अधिक समय तक खेल रुका रहा। मैच दोबारा शुरू होने पर केकेआर को छह ओवर में 48 रन बनाने का लक्ष्य मिला, जो उसने कप्तान गौतम गंभीर (32*) की पारी की बदौलत 5.2 ओवर में तीन विकेट पर 48 रन बनाकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही गौतम गंभीर ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर केकेआर की ओर से खेलते हुए पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 3000 रनों के आंकड़े को पार किया है। हालांकि उनसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने बतौर कप्तान आरसीबी के लिए खेलते हुए ये आंकड़ा पार किया था।
गंभीर ने आईपीएल के इस सीजन में खेले गए अभी तक के 15 मैचों में 4 बार नाबाद रहते हुए 486 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 76* रहा है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.94 रहा, जिसमें वह 4 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। केकेआर के कप्तान ने 7 छक्के और 59 चौके जमाए हैं।
वहीं बात अगर विराट कोहली की करें तो उन्होंने 10 मैचों में 122.22 की सट्राइक रेट के साथ 308 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। कोहली का इस सीजन सर्वाधिक स्कोर 64 रन रहा है। वह अपने बल्ले से 11 छक्के और 23 चौके जड़ चुके हैं।
बता दें कि नाथन कुल्टर नाइल (20 रन पर तीन विकेट) और उमेश यादव (21 रन पर दो विकेट) की तूफानी गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-10 के बारिश से प्रभावित एलिमिनेटर मुकाबले में गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर सात विकेट से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई जहां उसका सामना मुंबई इंडियंस से होगा।

