भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय बांगड़ की बेटी अनाया बांगड़ (जो सर्जरी के जरिए लड़का से लड़की बने) ने सनसनीखेज खुलासा किया और कहा कि उन्हें क्रिकेटर्स ने नग्न तस्वीरें भेजी। अनाया बांगड़ पहले लड़का थी और उसका नाम आर्यन था, लेकिन पिछले साल वो हॉरमोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी और जेंडर रीअफर्मिंग सर्जरी के बाद लड़की बन गई और फिर अपना नाम अनाया रखा।
अनाया का सनसनीखेज खुलासा
अनाया ने खुलासा किया कि जेंडर रीअफर्मिंग सर्जरी के बाद उन्हें अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने में काफी बाधाएं आई जो इस वक्त यूनाइटेड किंगडम में रहती हैं। अनाया का सफर शुरू से ही आसान नहीं रहा है और हाल ही में उन्होंने लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। जब अनाया से पूछा गया कि आपको कब अहसास हुआ कि आप गलत जेन्डर में हैं। इसका जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं 8 या 9 साल की थी तब मैं अपनी मां की अलमारी से कपड़े निकालती थी और उसे पहनती थी। फिर मैं खुद को शीशे में देखते हुए कहती कि मैं एक लड़की हूं और मैं यही बनना चाहती हूं।
सरफराज, यशस्वी के साथ खेल चुकी हैं क्रिकेट
अनाया ने बताया कि मैंने मुशीर खान, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल जैसे कुछ जाने-माने क्रिकेटरों के साथ खेला है, लेकिन मैं अपने बारे में सबकुछ छुपाकर रखती थी क्योंकि मेरे पिताजी देश में एक जाना-माना नाम हैं और क्रिकेट की दुनिया असुरक्षा और टॉक्सिक मर्दानगी से भरी हुई है। अनाया से पूछा गया कि जब आपने लिंग परिवर्तन करवाया तो फिर आपके साथी क्रिकेटर्स की क्या प्रतिक्रिया थी। इस पर उन्होंने कहा कि कुछ ने समर्थन किया और कुछ ने मेरा उत्पीड़न भी किया।
क्रिकेटर्स भेजते थे नग्न तस्वीरें
अनाया से पूछा गया कि किस तरह का उत्पीड़न तो उन्होंने कहा कि कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने मुझे अपनी नग्न तस्वीरें भेजी हैं। उन्होंने एक ऐसे वयक्ति के बारे में बताया जो गाली-गलौच करता था। उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति सबके सामने गालियां देता था। फिर वही व्यक्ति मेरे पास आकर बैठता था और मेरी तस्वीरें मांगता था।
एक और घटना हुई जब मैं भारत में थी तब मैंने एक पुराने क्रिकेटर को अपनी स्थिति के बारे में बताया। उसने मुझसे कहा कि चलो कार में चलते हैं, मैं तुम्हारे साथ सोना चाहता हूं। बांगड़ की तरह ही अनाया भी एक क्रिकेटर हैं, जिन्होंने स्थानीय क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना का प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा बाएं हाथ की यह बल्लेबाज लीसेस्टरशायर के हिंकले क्रिकेट क्लब के लिए भी खेल चुकी हैं।