इंग्लैंड के क्रिकेटर जोस बटलर इस वक्त काफी चर्चा में हैं। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुए टेस्ट मैच में धुंआधार पारी खेलने वाले बटलर अपने रन से ज्यादा अपने बल्ले पर लिखे संदेश को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हुए टेस्ट मैच के दौरान कैमरामेन ने बटलर के बल्ले के छोर पर लिखी गाली फोकस करके दिखाई थी, उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस इंग्लिश क्रिकेटर को लेकर जमकर चर्चा की जा रही है। हर कोई यह जानना चाह रहा था कि बटलर ने अपने बल्ले पर ‘F*** it’ क्यों लिखा था। आखिरकार जोस बटलर ने लोगों के सवालों का जवाब दे दिया और बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था। बटलर के मुताबिक उन्होंने खुद को दबाव के दौरान प्रेरित करने के उद्देश्य से यह संदेश लिखा था। यह एक तरह का रिमाइंडर था, जो उन्हें याद दिलाता था कि उन्हें दबाव में आकर नहीं खेलना है।
फॉक्स स्पोर्ट्स के मुताबिक बटलर ने कहा, ‘मेरे मुताबिक वह एक तरह का रिमाइंडर था, जो मुझे याद दिलाता है कि क्रिकेट खेलने के दौरान मेरा क्या माइंडसेट होना चाहिए। इसके अलावा जिंदगी को लेकर भी मेरा क्या माइंडसेट होना चाहिए। यह क्रिकेट को एक नजरिए में रखता है। जब आप आगे निकल जाते हो, तो क्या ये सच में मैटर करता है? 27 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा, ‘जब मैं मैच के बीच में होता हूं, जब मैं खुद से सवाल करता हूं, तब यह रिमाइंडर का काम करता है और मुझे फिर से अच्छी स्थिति में आने में मदद करता है।’
बता दें कि जहां बटलर बल्ले पर लिखे संदेश को रिमाइंडर बता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आईसीसी इस तरह की सोच नहीं रखता है। आईसीसी के क्लोथिंग और इक्यूपमेंट नियम के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी अपनी मर्जी से बल्ले पर कुछ लिख कर मैच खेलने मैदान पर नहीं उतर सकता। बटलर को इस गलती की वजह से आईसीसी की तरफ से फटकार लगाई जा सकती है।
फिलहाल आपको बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज ड्रॉ रही। पहले मैच में जहां पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी तो वहीं दूसरे मैच में मेजबान टीम ने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर कामयाबी हासिल कर ली। गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के दम पर मेजबान इंग्लैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन रविवार को पाकिस्तान को पारी और 55 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।